मौके पर टीम भेजकर निस्तारित करें राजस्व मामले
बलिया में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम प्रवीण कुमार और एसपी विक्रांत वीर ने लोगों की शिकायतें सुनीं और निस्तारण के निर्देश दिए। कुल पांच शिकायतें आईं, जिनमें से तीन का मौके पर...
बलिया, संवाददाता। थाना समाधान दिवस का आयोजन शनिवार को जिले के सभी थानों में किया गया। डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार और एसपी विक्रांत वीर सहतवार थाने में मौजूद रहे और लोगों की शिकायतें सुनीं। उन्हें निस्तारित करने का निर्देश दिया। डीएम ने राजस्व से संबंधित शिकायतों पर एसडीएम को राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर भेजकर शिकायत निस्तारित कराने के निर्देश दिए। थाना स्तर पर लंबित आईजीआरएस के तहत प्राप्त शिकायतों की समीक्षा कर थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें। थाना समाधान दिवस में कुल पांच शिकायतें आईं। इनमें से तीन का निस्तारण मौके पर किया गया। इस दौरान एसडीएम अभिषेक प्रियदर्शी आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।