Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsBallia Police Registers Case Against Three for Assault During Wedding Procession

बारात जा रहे युवक से मारपीट, तीन पर केस

Balia News - बलिया की बैरिया पुलिस ने एक युवक के साथ बारात में मारपीट के मामले में दो भाईयों समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। हल्दी निवासी हिमांशु उपाध्याय ने बताया कि उसके भाई को बारात में शामिल होने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाSat, 22 Feb 2025 11:50 PM
share Share
Follow Us on
बारात जा रहे युवक से मारपीट, तीन पर केस

बलिया। बैरिया पुलिस ने बारात जा रहे युवक से मारपीट की घटना में दो भाईयों समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। हल्दी निवासी हिमांशु उपाध्याय ने पुलिस को बताया है कि बलिया शहर के काशीपुर निवासी बुआ के लड़के अंशु तिवारी की बारात दोकटी थाना क्षेत्र के बहुआरा जा रही थी। उसमें शामिल होने के लिए मेरा भाई सिद्धांशु चांचपुर मोड़ के जिन बाबा के स्थान पर पहुंचा तभी वहां पर मौजूद बाइक सवार कस्बा के पश्चिम टोला निवासी सन्नी सिंह व सफी सिंह के साथ ही नपं के रविदास मंदिर निवासी अनुज वर्मा ने रोक लिया तथा मारपीट कर घायल कर दिया। पीछे से आ रहे हम लोगों ने उसकी जान बचायी। पुलिस का कहना है कि तीनों पर केस दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें