15 मार्च तक सभी सरकारी दफ्तरों-आवासों में लगाएं स्मार्ट मीटर
Balia News - बलिया के जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने कलक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने फैमिली आईडी, छात्रवृत्ति, जल-जीवन मिशन आदि में ग्रेड 'डी' और 'ई' पर नाराजगी...
बलिया, संवाददाता। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित योजनाओं/इंडिकेटर्स के प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान फैमिली आईडी, छात्रवृत्ति, जल-जीवन मिशन, 15वां वित्त (पंचायत), सेतुओं के निर्माण कार्य, पर्यटन कार्य तथा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना आदि में ग्रेड 'डी' या 'ई' मिलने पर नाराजगी जतायी। फैमिली आईडी की प्रतिदिन समीक्षा का निर्देश सीडीओ को दिया। डीएम ने बिजली विभाग के एक्सईएन से एकमुश्त समाधान योजना में प्रगति की जानकारी ली। सरकारी कार्यालयों व सरकारी आवासों में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य 15 मार्च तक पूरा करने के निर्देश दिए। साधन सहकारी समितियों में खाद की उपलब्धता समय से सुनिश्चित कराने में लापरवाही बरतने पर नाराजगी जताते हुए ए-आर कोऑपरेटिव को चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए। सीएमओ को निर्देशित किया कि अस्पतालों में एक्स-रे मशीन समेत सभी उपकरणों की क्रियाशीलता सुनिश्चित करें। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की नियुक्ति का कार्य 10 फरवरी तक पूरा करने को कहा। बैठक में सीडीओ ओजस्वी राज, सीएमओ वीपी द्विवेदी, जिला अर्थ व संख्याधिकारी राजेश कुमार सिंह आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।