स्टेडियम ब्लू ने रसड़ा को 126 रन से दी मात
Balia News - 0 जिला स्तरीय जूनियर बालक क्रिकेट प्रतियोगिता आज आयोजित होंगी दो प्रतियोगिताएं (सचित्र, पिक: 09) बलिया, संवाददाता। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के निर्द
बलिया, संवाददाता। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के निर्देश पर जिला खेल कार्यालय की ओर से पं. दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष पर आयोजित जिला स्तरीय जूनियर बालक क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे मुकाबले में स्टेडियम ब्लू ने रसड़ा को 126 रन से मात दी। मंगलवार को वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता के दूसरे मुकाबले का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला पूर्ति अधिकारी देवमणि मिश्र ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। मुख्य अतिथि का स्वागत क्रीड़ा अधिकारी जवाहर लाल यादव ने किया। रसड़ा क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। स्टेडियम ब्लू ने दीपक पांडे की पारी 150 रन (91बॉल) की बदौलत 25 ओवर में पांच विकेट 277 रन बनाए। दीपक ने अपनी पारी में 16 चौके व 3 छक्के लगाए, इसके अलावा स्टेडियम ब्लू की तरफ से आयुष्मान ने 38 व संकल्प ने 27 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी रसड़ा टीम दबाव नहीं झेल पाई। विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे नतीजतन 24.2 ओवर में 151 पर टीम आल आउट हो गई। स्टेडियम ब्लू की तरफ से दीपक पांडे ने 6 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट झटके। इस प्रकार स्टेडियम ब्लू ने 126 रनों के बड़े अंतर से मुकाबला अपने नाम कर लिया। अंपायर की भूमिका धर्मेंद्र पांडे, मोहम्मद अब्दुल्ला, अनीस राठौड़ ने निभाई । इस मौके पर उप क्रीड़ा अधिकारी अजय प्रताप साहू, रोहित भारद्वाज, अजय राज सिंह, मोहम्मद गयासुद्दीन, राजेंद्र यादव, मुश्ताक अहमद, समीर सिंह, अरुण चौरसिया, अभिषेक विश्वकर्मा, दीपराज शर्मा आदि थे। 23 अक्तूबर यानि बुधवार को बुधवार को प्रतियोगिता में दो मैच खेले जाएंगे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।