मनियर ने पिपराकलां और सोहांव ने लक्ष्मी क्लब को हराया
Balia News - बलिया में वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला फुटबाल चैंपियनशिप के दौरान मनियार ने पिपराकला को 3-1 से हराया। मनियार के राहुल और मोहम्मद अली ने गोल किए। दूसरे मैच में सोहांव ने लक्ष्मी क्लब को 4-2 से...
बलिया, संवाददाता। वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला फुटबाल एसोसिएशन की ओर से आयोजित जिला फुटबाल चैंपियनशिप में गुरुवार को दो मैच खेले गए। पहला मैच मनियर व पिपराकला के बीच खेला गया। मनियर के लिए 12वें मिनट में राहुल व 37वें मिनट में मोहम्मद अली ने गोल किया। वहीं पिपराकला के लिए 34वें मिनट में अर्जुन ने एक गोल किया। मध्यांतर तक मनियर को 2-1 की बढ़त रही। मध्यांतर बाद मैच के 50वें मिनट में आशीष ने मनियर के लिए तीसरा गोल किया। अंततः मनियर ने मुकाबला 3-1 से जीत लिया। दूसरा मुकाबला लक्ष्मी क्लब (बलिया) व सोहांव के मध्य खेला गया। लक्ष्मी क्लब के लिए 5वें मिनट में सूरज व 40वें मिनट में तारिक ने गोल किया, वहीं सोहाव के लिए 21वें मिनट में इंद्रजीत व 25वें मिनट में अजय ने गोल किया। मध्यांतर तक 2-2 की बराबरी के बाद, 50वें मिनट में अजय और 51वें मिनट में सूरज ने एक के बाद एक गोल कर दिया और लक्ष्मी क्लब इस दबाव से उबर नहीं पाई । सोहांव ने यह मुकाबला 4-2 से जीत लिया। निर्णायक की भूमिका अमल कुंवर, मो. खुर्शीद, राजू कुमार, मो. गयासुद्दीन व राजू राय ने निभाई। इस दौरान क्रीड़ा अधिकारी जवाहर लाल यादव, उप क्रीड़ा अधिकारी अजय प्रताप साहू, अरविंद कुमार सिंह आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।