11 केन्द्रों पर 3786 अभ्यर्थियों ने दी ‘नवोदय की प्रवेश परीक्षा
Balia News - बलिया में शनिवार को 3786 बच्चों ने जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह के लिए प्रवेश परीक्षा दी। कुल 4832 बच्चों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 1046 अनुपस्थित रहे। परीक्षा में 78.35 फीसदी बच्चे शामिल...
बलिया, संवाददाता। जिले के 11 केंद्रों पर शनिवार को 3786 बच्चों ने जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में प्रवेश के लिए परीक्षा दी। प्रवेश परीक्षा के लिए 4832 बच्चों का पंजीकरण था। इनमें से 1046 अनुपस्थित रहे। इस प्रकार पंजीकृत अभ्यर्थियों के सापेक्ष 78.35 फीसदी अभ्यर्थियों ने प्रवेश परीक्षा दी। जिले के परीक्षा केन्द्र टाउन इंटर कॉलेज के ब्लॉक एक में 118, ब्लॉक दो में 143 व ब्लॉक तीन में 176 बच्चों ने परीक्षा दी। इसी तरह गुलाब देवी इंका के ब्लॉक एक में 136 व ब्लॉक दो में 120, बासंडीह इंका के ब्लॉक एक में 140, ब्लॉक दो में 101 व ब्लॉक तीन में 201, पीएन इंका दूबेछपरा के ब्लॉक एक में 75, ब्लॉक दो 167 व ब्लॉक तीन में 70, अमर शहीद भगत सिंह इंका रसड़ा के ब्लाक एक में 157 व ब्लॉक दो में 267, मनियर इंका में 201, जनता जनार्दन इंका में 313, श्री सुभाष इंका बड़ागांव में 170, संत पुष्पा इंका ब्लॉक एक में 170 व ब्लॉक दो में 351, गांधी इंका सिकंदरपुर में 476 तथा जीएमएएम इंका बेल्थरारोड में 210 बच्चों ने प्रवेश परीक्षा दी। परीक्षा के दौरान बच्चों के अभिभावक केन्द्रों के बाहर जमे रहे। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।