श्रीराम बारात यात्रा का कारो में स्वागत
Balia News - बलिया में अयोध्या से मिथिला जनकपुर के लिए चारों भईया बारात शिवतीर्थ भगवान शिव की साधना स्थली कामेश्वरधाम पहुंची। बारात का स्वागत किया गया और संतों ने शिव साधना भूमि पर लोट-लोटकर अपने आपको धन्य किया।...
बलिया। अयोध्या से मिथिला जनकपुर के लिये चली चारों भईया बारात बुधवार की देर रात शिवतीर्थ भगवान शिव की साधना स्थली कामदहन भूमि कामेश्वरधाम कारों धाम पहुंची। यहां चारों दुलहा सहित बारात का स्वागत अभिनंदन किया गया। बारात में शामिल संतों ने समाधारित शिव साधना भूमि पर लोट-लोटकर स्वयं को धन्य किए। बारात मे साथ चल रहे तमिलनाडू के संतों ने स्वर्ण निर्मित भगवान मुरुगन मूर्ति को उनकी जन्मकथा की इस पुण्यभूमि पर पितृस्पर्श कराया। गुरुवार को यहां से बारात बक्सर के लिए रवाना हुई। इस मौके पर रमाशंकर दास, डॉ.शिवकुमार सिंह कौशिकेय, संजय सिंह,सुधाकर सिंह, विवेक कुमार, रवि कुमार और अग्रवाल समाज बलिया के अनुज सरावगी, राम औतार, रामगोपाल अग्रवाल, अभिषेक गर्ग आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।