मालीपुर में क्वारंटाइन केन्द्र पर इंतजाम नदारद
परदेश से आने वाले लोगों के लिये स्थानीय गांव के प्रावि पर क्वारंटाइन केन्द्र बनाया गया है। हालांकि यहां पर रहने वालों के लिये इंतजाम नदारद है। इस स्थिति में केन्द्र में मौजूद लोग न तो निर्धारित दूरी...
परदेश से आने वाले लोगों के लिये स्थानीय गांव के प्रावि पर क्वारंटाइन केन्द्र बनाया गया है। हालांकि यहां पर रहने वालों के लिये इंतजाम नदारद है। इस स्थिति में केन्द्र में मौजूद लोग न तो निर्धारित दूरी का पालन कर रहे है और न ही उन्हें बिजली-पानी ही मयस्सर हो रही है।
कोरोना से बचाव के लिये लागू लॉकडाउन के बीच आंध्र प्रदेश व छत्तीसगढ़ आदि महानगरों में रहने वाले आधा दर्जन लोग कुछ दिनों पहले गांव लौट आये। उनके लिये गांव के प्राथमिक स्कूल को क्वारंटाइन केन्द्र बनाया गया है जहां पर सभी रह रहे है। ग्रामीणों की मानें तो बुधवार की रात बिस्तर के अभाव में सभी को फर्श पर चादर बिछाकर एक साथ रात गुजारनी पड़ी। अंधेरे व बदइंतजामी के बीच रह रहे उक्त युवकों को भोजन-पानी परिवार के लोग पहुंचा रहे हैं। इस सम्बंध में पूछे जाने पर खंड विकास अधिकारी नगरा रामआशिष का कहना है कि इस तरह की कोई जानकारी नहीं है। उनका कहना था कि ग्राम प्रधान से बात कर इंतजाम कराये जायेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।