फ्लैग मार्च के जरिए लोगों से की अपील
बिल्थरारोड (बलिया)। एसडीएम सर्वेश कुमार व उभांव थानाध्यक्ष ज्ञानेश्वर मिश्र ने पुलिस बल के जवानों ने फ्लैग मार्च करके लोगों को आश्वसत...
बिल्थरारोड (बलिया)। एसडीएम सर्वेश कुमार व उभांव थानाध्यक्ष ज्ञानेश्वर मिश्र ने पुलिस बल के साथ क्षेत्र के उभांव, चौकिया, फरसाटार, तिरनई खिजीरपुर, जमुआव, मालीपुर आदि गांवों में फ्लैग मार्च कर अमन-चैन का संदेश दिया। अधिकारियों ने क्षेत्र के संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों का भी निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने लोगों से निर्भीक होकर खुले मन व तंत्र व्यवस्था से मतदान के लिए प्रेरित किया। अधिकारियों ने कहा कि चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों को कत्तई बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए शांति पूर्वक मतदान की अपील की। हिसं मनियर के अनुसार पुलिस ने थाना क्षेत्र के करीब एक दर्जन गांवों में फ्लैग मार्च किया। थाना क्षेत्र के निपनिया, बहादुरा, बड़सरी जागीर, पनीचा, सरवार ककरघट्टी, छितौनी, देवरार, विशुनपुरा, घाटमपुर, रिगवन, ककरघट्टाखास आदि ग्राम पंचायतों में फ्लैग मार्च किया। एसएचओ शैलेश सिंह ने बताया कि चुनाव आयोग व कोविड - 19 के नियमों का शत-प्रतिशत पालन करते हुए अराजक तत्वों व शरारती लोगों को चिन्हित किया गया है। शिकायत मिलते ही उनपर कारवाई तत्काल की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।