परिषदीय स्कूलों की परीक्षाएं शुरू, पहले दिन 2.12 लाख हुए शामिल
Balia News - बलिया के परिषदीय विद्यालयों में वार्षिक परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो गईं। ये परीक्षाएं 28 मार्च तक चलेंगी, जिसमें कुल 2 लाख 28 हजार 920 छात्र पंजीकृत हैं। पहले दिन 2 लाख 12 हजार 896 परीक्षार्थी उपस्थित...
बलिया, संवाददाता। जिले के परिषदीय विद्यालयों की वार्षिक परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो गयीं। परीक्षाएं 28 मार्च तक चलेगी। दो पालियों में सुबह साढ़े नौ बजे से साढ़े 11 बजे तथा दोपहर बाद साढ़े 12 बजे से ढाई तक हो रही हैं। बेसिक शिक्षा विभाग के अनुसार वार्षिक परीक्षा में कुल 2 लाख 28 हजार 920 छात्र पंजीकृत हैं। हालांक पहले दिन 2 लाख 12 हजार 896 परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह के अलावा सभी खंड शिक्षा अधिकारी, डीसी, एआरपी तथा अन्य शिक्षा अधिकारियों ने परीक्षा केन्द्रों का जायजा लिया।
बताया जाता है कि जिले में कक्षा एक से 8वीं तक 2248 परिषदीय तथा 16 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में 2 लाख 28 हजार 920 छात्र पंजीकृत हैं। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए विभाग की ओर से पहले से ही तैयारी की गयी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।