गुस्साए किसानों ने विपणन निरीक्षक को बनाया बंधक
Balia News - चितबड़ागांव। विपणन विभाग की ओर से संचालित गेहूं क्रय केन्द्र पर तीसरे दिन शुक्रवार को किसानों का गुस्सा फुूट...
चितबड़ागांव। विपणन विभाग की ओर से संचालित गेहूं क्रय केन्द्र पर तीसरे दिन शुक्रवार को भी कोई प्रभारी या विपणन निरीक्षक नहीं पहुंचा। इससे नाराज किसानों ने क्षेत्रीय विपणन निरीक्षक कोबंधक बना लिया। केंद्र प्रभारी पर कार्रवाई कराने व शाम तक खरीद शुरू करने के आश्वासन पर उन्हें छोड़ा गया। दीगर है कि शुक्रवार शाम तक कोई खरीद शुरू नहीं हो सकी थी।
स्थानीय मंडी परिसर में खुले विपणन विभाग पर गेहूं लेकर आए किसानों को तीसरे दिन भी निराशा ही हाथ लगी। केंद्र प्रभारी का इंतजार करने के बाद थके-हारे किसानों ने जिला विपणन अधिकारी व एसडीएम सदर को इसकी जानकारी दी। जिला विपणन अधिकारी के निर्देश पर आए क्षेत्रीय विपणन निरीक्षक अशोक यादव भी हाथ खड़े कर दिए। उन्होंने बताया कि केंद्र प्रभारी अनुपम उपाध्याय फोन भी नहीं उठा रहे हैं। ऐसे में तौल शुरू नहीं हो पा रही। इससे नारा किसानों ने उन्हें घंटों आफिस में ही बंधक बना लिया। इस आश्वासन पर उन्हें जाने दिया कि मुख्यालय पर जाते ही कोई वैकल्पिक व्यवस्था करेंगे। हालांकि शाम तक किसानों को कोई राहत नहीं मिल सकी थी।
इस बावत जिला विपणन अधिकारी अविनाश सगरवार ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव होने के कारण हम होम क्वारंटीन हैं। स्वस्थ नहीं होने के चलते फिलहाल कोई विकल्प दे पाना मुश्किल है। किसानों ने एसडीएम से बात की तो उन्होंने कोई इंतजाम करने का भरोसा दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।