करंट से ट्रैक्टर-ट्राली पर सवार युवक झुलसा
करंट की चपेट में आकर शुक्रवार को ट्रैक्टर-ट्राली पर सवार युवक गंभीर रुप से झुलस गया। लोगों ने उसे सीएचसी रतसर पर पहुंचाया जहां के डॉक्टरों ने...
सिकन्दरपुर (बलिया)। हिन्दुस्तान संवाद
करंट की चपेट में आकर शुक्रवार को ट्रैक्टर-ट्राली पर सवार युवक गंभीर रुप से झुलस गया। लोगों ने उसे सीएचसी रतसर पर पहुंचाया जहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
पकड़ी थाना क्षेत्र के पूर निवासी 20 वर्षीय दीपक सहरोजा गांव के दिनेश चौहान के टेंट हाउस में काम करता था। गुरुवार को किसी मांगलिक कार्यक्रम के लिये वह टेंट के सामानों को ट्रैक्टर-ट्राली पर लादकर जा रहा था। बताया जाता है कि पूर रजवाहा के किनारे बंजारी सरांय गांव के पास उपर से गुजर रहे हाईटेंशन बिजली के तार के सम्पर्क में वह किसी तरह आकर झुलस गया। हादसे के बाद चालक व अन्य मजदुरों में खलबली मच गयी। आसपास के लोगों की मदद से युवक को पीएचसी रतसर पर पहुंचाया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद दीपक को सदर अस्पताल रेफर कर दिया। लोगों का कहना है कि कई जगहों पर नीचें लटके बिजली के तारों से हादसों की आशंका बनी हुई है। कई बार इस समस्या से अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी कोई पहल नहीं हो सकी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।