Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बलिया22 to 5100 people will be vaccinated in the district

जिले में 22 से 5100 लोगों को लगेगा टीका

बलिया में 16 जनवरी को वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ जिस निर्णायक जंग की शुरुआत की गई...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाWed, 20 Jan 2021 03:05 AM
share Share

बलिया। 16 जनवरी को वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ जिस निर्णायक जंग की शुरुआत हुई थी, अब उसे और व्यापक बनाने की तैयारी है। जिले में पहले दिन सिर्फ तीन केन्द्रों पर 223 लोगों को राहत की पहली डोज दी गयी थी। इन लोगों को दूसरी डोज 28 दिन बाद 15 फरवरी को दी जाएगी। इस बीच 22, 28 व 29 जनवरी को और 5100 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी जाएगी। इस बार यह अभियान जिले भर के 10 केन्द्रों पर चलाया जाएगा। हर केन्द्र पर 200 लोगों को टीका लगाया जाएगा।

टीकाकरण अभियान की गति के के सम्बंध में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी एके मिश्र ने बताया कि उद्घाटन के बाद अब 22, 28 व 29 जनवरी को टीका लगाने की तैयारी है। इस बार इसके लिए दस केन्द्र बनाए जा रहे हैं। इनमें जिला अस्पताल व जिला महिला अस्पताल के अलावा सीएचसी नरहीं, सीएचसी रसड़ा, चिलकहर, रतसर, खेजुरी, मनियर, सिकंदरपुर व बेरूआरबारी शामिल हैं। सभी केन्द्रों पर दो-दो सौ लोगों, यानि कुल दो हजार लोगों को पहली डोज दी जाएगी। इसके अलावा 28 व 29 जनवरी को भी इन्हीं केन्द्रों पर 3100 लोगों को टीका लगाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें