इंजेक्शन लगाने के कुछ देर बाद किशोर की मौत
Balia News - 0 सर्दी-खांसी की दवा लेने दवा दुकान पर आया था अंश लगाने के बाद ही अंश की तबियत ज्यादा खराब हो गयी। बाद में उसकी मौत हो गयी। लगाने के बाद ही अंश की त
मनियर, हिन्दुस्तान संवाद। सर्दी-खांसी की शिकायत पर अपनी मां के साथ मंगलवार की शाम करीब छह बजे मेडिकल स्टोर पर दवा लेने पहुंचे 13 वर्षीय किशोर की तबीयत बिगड़ गयी। उसे पीएचसी मनियर लाया गया, जहां अस्पताल पर मौजूद चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों के अनुसार सर्दी-खांसी के उपचार के लिए मनियर पहाड़ी रोड वार्ड नम्बर दो निवासी अनिल रावत का 13 वर्षीय पुत्र अंश रावत अपनी मां सविता के साथ कस्बा स्थित मेडिकल स्टोर पर आया। वहां मौजूद चिकित्सक ने उपचार के दौरान उसे इंजेक्शन लगाया। परिजनों के अनुसार इंजेक्शन लगाने के कुछ देर बाद ही अंश की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। हालत बिगड़ती देख चिकित्सक खुद पीएचसी मनियर पहुंचा, जहां उपस्थित डॉक्टर संजय तिवारी ने अंश को मृत घोषित कर दिया। परिजनों की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा किया। परिजनों का आरोप है कि मेडिकल स्टोर पर मौजूद चिकित्सक के इंजेक्शन लगाने के बाद ही अंश की तबियत ज्यादा खराब हो गयी। बाद में उसकी मौत हो गयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।