टूटकर गिरा 11 हजार वोल्ट का तार, महिलाएं बचीं
Balia News - लालगंज। हिन्दुस्तान संवाद क्षेत्र के बहुआरा गांव में स्थित देवी मंदिर के पास...
लालगंज। हिन्दुस्तान संवाद
क्षेत्र के बहुआरा गांव में स्थित देवी मंदिर के पास शनिवार की सुबह अचानक 11 हजार वोल्ट का तार टूटकर गिर गया। संयोग ही रहा कि देवी पूजा को आयीं दर्जनों महिलाएं हादसे में बाल-बाल बच गयीं।
बताया जाता है कि शनिवार को गांव की महिलाएं मंदिर पर पूजा करने गयी थीं। इसी बीच मंदिर के पास स्थित ट्रांसफार्मर से आग की लपटें निकलने लगी। अगले ही पल 11 हजार वोल्ट का तार टूटकर जमीन पर गिर गया। महिलाओं ने भागकर अपनी जान बचायी। उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए। बैरिया उपकेन्द्र पर फोन कर बिजली आपूर्ति बंद करायी।
ग्रामीणों के अनुसार पिछले एक महीने में लगातार तीसरी बार यह तार टूटकर गिरा है। बार-बार हादसों के बावजूद विभाग जर्जर तार को बदलने के प्रति गंभीर नहीं है। लोगों का कहना है कि शायद उसे किसी बड़े हादसे का इंतजार है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।