Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़bakery manager dignity was ruined by calling her to the flat then married man fulfilled woman mang

फ्लैट में बुलाकर बेकरी मैनेजर की इज्जत की तार-तार, फिर शादीशुदा युवक ने भर दी महिला की मांग

  • राजधानी लखनऊ में एक महिला के साथ दरिंदगी के बाद यौन शोषण का मामला सामने आया है। महिला ने सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली में पति के खिलाफ प्रताड़ना का मुकदमा भी दर्ज कराया।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 1 March 2025 03:33 PM
share Share
Follow Us on
फ्लैट में बुलाकर बेकरी मैनेजर की इज्जत की तार-तार, फिर शादीशुदा युवक ने भर दी महिला की मांग

यूपी की राजधानी लखनऊ में एक महिला के साथ दरिंदगी के बाद यौन शोषण का मामला सामने आया है। महिला ने सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली में पति के खिलाफ प्रताड़ना का मुकदमा भी दर्ज कराया। आरोपित ने महिला की नौकरी लगवाने का झांसा देकर उससे सम्पर्क किया था। नशीला पदार्थ खिला कर आरोपित ने दुराचार किया।

निलमथा निवासी महिला एक बेकरी की दुकान में मैनेजर थी। उसमें राहुल मिश्र अक्सर खरीदारी के लिए आता था। वर्ष 2018 में आरोपित ने महिला की अच्छी जगह नौकरी लगवाने की बात कही। सितंबर 2018 में राहुल ने नौकरी का इंटरव्यू कराने के बहाने से पीड़िता को एक फ्लैट में बुलाया। वहां नशीला पदार्थ देकर दुराचार किया और कुछ फोटो खींच ली, जिन्हें वायरल करने की धमकी यौन शोषण करने लगा।

आरोपित की हरकतों से परेशान होकर पीड़िता ने शादी करने का दबाव डाला। दिसंबर 2020 में वह महिला को रायबरेली शिवगढ़ स्थित एक मंदिर में ले गया, जहां मांग भर दी। इसके बाद भी आरोपित राहुल ने कई बार महिला को पीटा। एक दिन पता चला राहुल का एक मकान रकाबगंज कुण्डरी में है, जहां राहुल की पत्नी दो बच्चों के साथ रहती है। इससे विवाद बढ़ गया।

जान से मारने का प्रयास किसी तरह से बची युवती

आरोपित राहुल ने महिला के साथ मारपीट करते हुए तकिए से मुंह दबाने का प्रयास किया। किसी तरह से पीड़िता बच निकली। इसके बाद भी आरोपित पीछा करता रहा। 20 जनवरी 2025 को राहुल अचानक से युवती के घर पहुंचा। मारपीट करते हुए सादे कागज पर साइन करा कर भाग गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें