Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsYouth Sets House on Fire with Petrol in Bahraich Father and Daughter Injured

पेट्रोल डालकर घर में की आगजनी

Bahraich News - बहराइच के नानपारा इलाके के अगैय्या गांव में एक युवक ने पेट्रोल डालकर एक घर में आग लगा दी। आग में झुलसकर पिता राम फेरन चौहान और उनकी 16 वर्षीय बेटी पूनम घायल हो गए। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचThu, 7 Nov 2024 12:58 PM
share Share
Follow Us on

पेट्रोल डालकर घर में की आगजनी बहराइच,संवाददाता। नानपारा इलाके के अगैय्या गांव के एक घर में किसी सिरफिरे युवक ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। जिससे फैली आग में फंसकर पिता पुत्री झुलस गए। कड़ी मशक्कत से ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। झुलसे पिता पुत्री को एंबुलेंस से सीएचसी लाए जाने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। किशोरी की हालत नाजुक बताई जा रही है। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है।

नानपारा कोतवाली के अगैय्या गांव निवासी 40 वर्षीय राम फेरन चौहान पुत्र छेदी, उनकी 16 वर्षीय बेटी पूनम घर में सोए हुए थे। जबकि परिवार के अन्य लोग खेत मे रखवाली को गए थे। गुरुवार भोर में चार -पांच बजे के मध्य इस घर में आग लग गई। जिसने भीषण रुख अख्तियार कर लिया। आग में फंसकर पिता पुत्री झुलस गए। किसी तरह झुलसे पिता- पुत्री जान बचाकर बाहर की ओर भागे। लोगों के शोर मचाने पर ग्रामीण दौड़े। झुलसे पिता- पुत्री को एंबुलेंस से नानपारा सीएचसी भेज दिया गया है, जबकि परिवार के लोगों ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया है। इस आगजनी में लगभग एक लाख की सम्पत्ति नष्ट होने का अनुमान है।

पुलिस बोली--

कोतवाल मौके पर गए थे। तहकीकात चल रही है। झुलसे लोगों को भर्ती कराया गया है।

अनिल उपाध्याय, निरीक्षक अपराध, नानपारा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें