Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsYoung Man Drowns in Ghaghra River Near Bahrauli Bund Search Operations Ongoing

शौच को गया युवक नदी में डूबकर लापता

Bahraich News - महसी तहसील के बौंडी गांव में एक युवक घाघरा नदी के किनारे शौच के दौरान पैर फिसलने से डूब गया। पीएसी जवान उसे खोजने में लगे हैं, लेकिन 24 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है। युवक की पत्नी और परिवार वाले...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचFri, 16 Aug 2024 06:32 PM
share Share
Follow Us on
शौच को गया युवक नदी में डूबकर लापता

महसी, संवाददाता। महसी तहसील के बौंडी गांव स्थित बेलहा- बेहरौली तटबंध पर बने स्पर नंबर एक के पास घाघरा नदी के किनारे शौच गए एक युवक का पैर फिसल गया। जिससे वह नदी के तेज बहाव में डूबकर लापता हो गया। पीएसी के जवान युवक की तलाश कर रहे हैं, लेकिन 24 घंटे बाद भी युवक का कहीं पता नहीं चल सका है। गुरुवार की दोपहर बौंडी कस्बा निवासी 20 वर्षीय अख्तर पहिया बौंडी के पास घाघरा नदी के कछार स्थित स्पर नंबर एक के पास शौच के लिए गया था। शौच के बाद नदी के छोड़ान में गए अख्तर का पैर फिसल गया और वह तेज बहाव में डूबकर लापता हो गया। उसके साथ गए व आस- पास के कुछ लोग उसे बचाने के लिए नदी में कूदे लेकिन तेज बहाव के कारण अख्तर को बाहर निकालने में विफल रहे। हादसे की सूचना फैलते ही मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई, परिजन भी पहुंचे। लापता अख्तर की पत्नी रोजी, मां जुगरा व भाई रोकर बेहाल हैं।

एसओ बौंडी ज्ञान सिंह ने बताया कि घाघरा नदी के किनारे स्पर नंबर एक के पास अपने भाई व साथियों संग शौच गया एक युवक डूबकर लापता हो गया है। नानपारा से आए पीएससी बटालियन के जवान लापता युवक की तलाश में जुटे हैं, अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। युवक की तलाश जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें