ऑपरेटर तैनात कर तत्काल लिफ्ट संचालित कराएं: डॉ. बबिता
बहराइच, संवाददाता। दो दिवसीय जिले के दौरे पर आई राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष
बहराइच, संवाददाता। दो दिवसीय जिले के दौरे पर आई राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबिता सिंह सोमवार की सुबह महिला अस्पताल का निरीक्षण किया। वार्डों की साफ-सफाई संग प्रसूताओं को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। ऑपरेटर की तैनाती न होने से लंबे समय से ठप लिफ्ट के तत्काल संचालन के निर्देश दिए।
आयोग अध्यक्ष 100 बेडेड महिला अस्पताल के ओपीडी, इंजेक्शन रूम, अल्ट्रासाउण्ड रूम, प्रसव कक्ष, आपरेशन थियेटर, एसएनसीयू, केएमसी व जनरल वार्ड का मरीजों को मिल रही चिकित्सकीय सेवाओं को परखा। वार्डों में भर्ती प्रसूताओं से चिकित्सकीय सेवाओं का फीडबैक लिया। अस्पताल आने वाले मरीजों को मानक के अनुसार मुकम्मल चिकित्सकीय सेवाएं मुहैय्या कराने के निर्देश दिए। प्रिंसिपल प्रोफेसर डॉ. संजय खत्री, सीएमएस डॉ. एमएमएम त्रिपाठी, फैकल्टी के संकाय सदस्य डॉ. अमरदीप पटेल, डॉ. शिवांगी व अन्य चिकित्सक मौजूद रहे। इसके बाद जिला कारागार पहुंचकर महिला बैरकों का निरीक्षण का सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। निरुद्ध महिला बंदियों व उनके बच्चों के बारे में जानकारी ली।
उन्होंने जेल में निरुद्ध महिलाओं को मिष्ठान व बच्चों को खिलौने,वस्त्र का वितरण किया। जेल महिला बन्दियों की ओर से गेहूं की डंठल से निर्मित कलाकृतियों का अवलोकन किया।
शहर के मोहल्ला सलारगंज स्थित वन स्टाप सेन्टर का निरीक्षण करने पहुंची आयोग अध्यक्ष का सीडीओ मुकेश चंद्र ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। उन्होंने वहां रह रही नौ बालिकाओं के बारे में पूरी जानकारी ली। जिला प्रोबेशन अधिकारी विनोद राय व केन्द्र प्रशासक रचना कटियार से यहां की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान मौजूद 09 बालिकओं से सेन्टर पर मिल रहीं सेवाओ की जानकारी ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।