Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बहराइचWife Abused for Dowry Husband Gives Triple Talaq After Demanding 9 Lakh for Car

बहराइच: कार के लिए नौ लाख न मिलने पर पत्नी को मोबाइल से तलाक

बहराइच में एक विवाहिता को पति और ससुरालीजनों ने कार खरीदने के लिए 9 लाख रुपये लाने की मांग की। मांग न पूरी होने पर पीड़िता को मारपीट कर घर से भगा दिया गया और पति ने मोबाइल पर तीन तलाक दे दिया। पीड़िता...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचThu, 19 Sep 2024 09:47 AM
share Share

बहराइच, संवाददाता। विवाहिता से पति व ससुरालीजन कार खरीदने को मायके से नौ लाख की नकदी लाने की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर युवती को मारपीट कर घर से भगा दिया। बाद में मोबाइल फोन पर काल कर तलाक दे दिया। पीड़िता ने थाने में केस दर्ज कराया है। नवाबगंज कस्बा निवासिनी सायमा पुत्री अब्दुल हक की शादी दो वर्ष पूर्व गोंडा जिले के करनैलगंज कोतवाली के सदर बाजार निकट खलीफा मस्जिद निवासी सद्दाम हुसैन पुत्र मोहम्मद रमजान के साथ दो वर्ष पूर्व हुई थी। पिता ने हैसियत से अधिक धन खर्च कर दहेज दिया था। दहेज लोभी पति, ससुर मोहम्मद रमजान, ननद रुकसाना, फूफा देहात कोतवाली के खोरहंसा निवासी ननकुन शेख आदि शादी के बाद से ही कम दहेज का ताना देकर मारपीट कर उत्पीड़न किया जा रहा था। पीड़िता के गोद में एक बालिका भी है। सायमा से कार खरीदने को मायके से नौ लाख की रकम लाने को मारपीट कर उत्पीड़न किया जा रहा था जिससे मायके वाले काफी दुखी थे। वह समझा बुझा कर अपनी माली हालत कमजोर होने का हवाला देते हुए बेटी को तंग न करने की गुजारिश कर रहे थे, जिसका उनपर कोई असर नहीं हो रहा था। कुछ दिन पूर्व मारपीट कर बेटी के साथ पत्नी को घर से भगा दिया गया। यही नहीं पति ने सायमा को मोबाइल पर काल कर तीन तलाक भी दे दिया। पीड़िता ने इसकी तहरीर थाने में दी। इस मामले में नामजद किए गए लोगों के विरुद्ध दहेज प्रतिषेध व मुस्लिम महिला में विवाह का अधिकार अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। एसएचओ शीला यादव ने बताया कि केस दर्ज कर तहकीकात की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख