वीकेंड कर्फ्यू का रहा व्यापक असर, बाजारों में रहा सन्नाटा
वीकेंड कर्फ्यू का रहा व्यापक असर, बाजारों में रहा सन्नाटा, बहराइच में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की वजह से रविवार को वीकेंड कर्फ्यू का व्यापक...
शहर वासियों ने स्वत: नियमों का पालन किया, घरों से नहीं निकले लोग, शहर में पेट्रोलिंग करती रही पुलिस
ग्रामीण इलाकों व कस्बों के भी बन्द रहे बाजार, सूनी रहीं सड़कें
फोटो फाइल नम्बर 18 बीएएचपीआईसी 16 से 20 तक
कैप्सन- 16- वीकेंड कर्फ्यू के दौरान बहराइच शहर के चौक बाजार का नजारा
17- शहर में सैनिटाइज कार्य का जायजा लेते जिलाधिकारी व अन्य अफसर
18- नानपारा कस्बे में सण्डे कर्फ्यू के दौरान सैनिटाइजेशन का जायजा लेते पुलिस व प्रशासनिक अफसर
19- रिसिया में बंद दुकानें व पसरा सन्नाटा
20- नवाबगंज इलाके के ग्रामीण क्षेत्र में खुली दुकान पर बिना मास्क के बैठे लोग
बहराइच। हिन्दुस्तान संवाद
बहराइच में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की वजह से रविवार को वीकेंड कर्फ्यू का व्यापक असर देखने को मिला। शनिवार की रात नौ बजे से लगा कर्फ्यू सोमवार की सुबह सात बजे तक जारी रहेगा। शहर व ग्रामीण क्षेत्रों की बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। लोग स्वत: ही अपने घरों से नहीं निकले। जिससे लोगों को रोकने के लिए पुलिस को डंडा नहीं पटकना पड़ा। बहुत जरूरी कार्यों के लिए इक्का दुक्का लोग ही आते- जाते दिखाई पड़े जिनके साथ पुलिस ने अनावश्यक टोकाटाकी भी नहीं की। पुलिस अफसर व कर्मचारी पेट्रोलिंग करते रहे। कर्फ्यू में आपातकालीन सेवाएं जारी रहीं।
बहराइच में एक बार फिर से कोरोना वायरस बेकाबू हो रहा है। कई राज्यों में तो कोरोना और खतरनाक स्थिति में लौटा है। बहराइच में कोरोना का एक बार फिर से खतरनाक रूप देखने को मिल रहा है। एहतियात के तौर पर जिले में 35 घंटे का कर्फ्यू लगाया गया। जो सोमवार सुबह 7 बजे तक जारी रहेगा। रविवार को कर्फ्यू का व्यापक असर देखने को मिला। लोग सख्ती से इसका पालन करते हुए घरों से स्वत: ही बाहर नहीं निकले। सड़कें एकदम सूनी रहीं। पूरे दिन सड़कों पर सुरक्षाबलों के अलावा, जरूरी सेवाओं में लगे लोग ही नजर आए। शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने भी अपनी-अपनी दुकाने बंद कर कर्फ्यू का समर्थन किया। सुरक्षा कर्मी भी अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर स्थिति का जायजा लेते रहे। इसके अलावा कैसरगंज, जरवलरोड, महसी, राजीचौराहा, बेहड़ा, शिवपुर, पयागपुर, फखरपुर, रुपईडीहा, मिहींपुरवा विशेश्वरगंज में भी वीकेंड कर्फ्यू का व्यापक असर रहा।
इनसेट
डीएम ने लिया सैनिटाइजेशन व कोरोना कर्फ्यू का जायजा लिया
बहराइच। कोरोना संक्रमण के प्रभावी नियन्त्रण के मद्देनजर शनिवार की रात 9 बजे से सोमवार को सुबह 7 बजे तक प्रभावी कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है। नगर पालिका परिषद बहराइच की ओर से संचालित किए गए साफ-सफाई एवं सैनिटाइज़ेशन कार्य का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने नगर क्षेत्र का भ्रमण किया। उन्होंने पानी टंकी चैराहा, डिगिहा, छावनी, घन्टाघर, पीपल तिराहा, डीएम तिराहा, गोनार्द तिराहा आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर नगर क्षेत्र की साफ-सफाई एवं सैनिटाइज़ेशन कार्य तथा कोरोना कर्फ्यू का जायज़ा लिया। मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सिंह, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट सूरज पटेल आईएएस, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक अवनीश दुबे व अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
इनसेट
रिसिया में केवल मेडिकल स्टोर ही खुले
बहराइच। रिसिया में शनिवार की रात 8 बजे के बाद रविवार को पूरे दिन सन्नाटा पसरा रहा। बजाजा लाइन से लेकर किराना की दुकानों में ताला लटका रहा। जरूरी कामों से ही इक्का-दुक्का लोग अपने घरों से निकले। आवश्यक सेवाओ में केवल मेडिकल की दुकानें खुली हुई थी। चाय पान के लिए लोग तरस गए। कमोवेश यही स्थिति ग्रामीण अंचलों की भी थी। नरसिंह डीहा से लेकर कटिलिया चौराहा, रिसिया मोड़ हाइवे पर भी सन्नाटा पसरा हुआ था। सब तरफ दुकाने बन्द थी।
नानपारा में भी घरों से बाहर नहीं निकले लोग
नानपारा। हिन्दुस्तान संवाद
वीकेंड कर्फ्यू को लेकर नानपारा कस्बे का बाजार पूरी तरह बंद रहा। लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकले। इमामगंज चौराहा, सब्जी मंडी, कतर्निया तिराहा, बस स्टैंड पूरी तरह से बंद रहा। पुलिस के आला अधिकारी व प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह भारी पुलिस बल के साथ लोगों को घरों से बाहर न निकलने की हिदायत देते रहे।
कस्बेवासी भी रविवार बंदी में घरों में कैद रहे। एसडीएम नानपारा रामआसरे वर्मा व सीओ डॉ. जंग बहादुर यादव क्षेत्र का दौरा कर लोगों से घरों में रहने की हिदायत दे रहे थे। एसडीएम व सीओ कोरोना की रोकथाम के लिए नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल मोहीद के सहयोग से प्रमुख मार्ग, दूकान व प्रमुख स्थलों को फायर बिग्रेड व पालिका की गाड़ी सैनिटाइज कराया। पालिका कर्मी व पुलिस कर्मी इस कार्य मे लगे रहे। इमामगंज चौराहे से सैनिटाइजेशन कार्य शुरू हुआ, और कुछ ही देर सैनिटाइजेशन करने के बाद समाप्त हो गया। पालिका के कर्मी अरशद सिद्दीकी व मो. सईद को सैनिटाइजेशन की जिम्मेदारी दी गई थी।
इनसेट
नवाबगंज इलाके में खुलीं दुकाने, बिना माक्स के घूमे लोग
नवाबगंज। कोरोना कर्फ्यू के बावजूद भी नवाबगंज के ग्रामीण क्षेत्रों में होटल, किराना आदि की दुकानें खुली रहीं। नवाबगंज कस्बे की दुकाने पूरी तरह से बंद रहीं। निम्निहारा चौराहा, माल्ही चौराहा, अवधूत गांव चौराहे पर बिना मास्क के लोग घूमते रहे। किराना व होटल की दुकानें खुली रही।
लॉकडाउन के कारण सीमावर्ती क्षेत्रों में ठहर गया जनजीवन
इस खबर के साथ फोटो फाइल नम्बर 18 बीएएचपीआईसी 08
कैप्सन:-रुपईडीहा कस्बे की सड़कों पर पसरा सन्नाटा
रुपईडीहा। हिन्दुस्तान संवाद
नेपाल सीमा से सटे ब्लॉक नवाबगंज के सभी प्रमुख बाजार रुपईडीहा, बाबागंज, चरदा, जमोग व नवाबगंज सहित गांव के भी छोटे बाजार बंद रहे। दूकानदारों ने रविवार की सुबह से ही लोगों ने शटर नहीं उठाए।
बांके जिला प्रशासन की सख्ती के कारण नेपाली ग्राहकों पर निर्भर रुपईडीहा बाजार में गत 3, 4 दिनों से सन्नाटा ही रहता है। ठेलों पर फल,सब्जी,जूते चप्पल व होजरी बेचने वाले भी घर बैठे रहे। लोगों ने अपने घरों में बैठ कर टीवी पर खबरें देख कर दिन व्यतीत हुआ। युवा पीढ़ी बिना मास्क के कस्बे में घूमती देखी गई। थाने में संख्या बल कम होने के कारण निगरानी कम हो पा रही है। मास्क का सख्ती से पालन नहीं हो पा रहा है सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ रही है। कस्बे के बीच होकर गुजरने वाले एनएच 927 की रैलिंग पर युवक मोबाइल चैटिंग करते या झुंड में मोबाइल का प्रयोग करते देखे जाते हैं। डिवाइडर पर शाम को भीड़ लगी रहती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।