Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बहराइचWeather Rimzh rain and strong winds caused the storm

मौसम: रिमझिम बारिश व तेज हवाओं ने ढाया सितम

मौसम: रिमझिम बारिश व तेज हवाओं ने ढाया सितम, क्रय केन्द्र परिसर में भरा पानी, गेहूं बचाने की जुगत में किसान, जलमग्न हुई शहर व गांव की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचWed, 19 May 2021 11:11 PM
share Share

इस खबर के साथ फोटो फाइल नम्बर 19 बीएएचपीआईसी 22, 23, 28 व 13 है।

कैप्सन:-22-नवाबगंज ब्लॉक के बंजरिया क्रय केन्द्र पर भीगता गेहूं

23-बंजरिया क्रय केन्द्र पर बाहर ट्राली लोड गेहूं को तिरपाल से बचाते किसान

28- रिसिया गल्ला मंडी क्रय केन्द्र पर भीगता तौल को लगा गेहूं

13- शहर के घंटाघर परिसर में बारिश के बाद हुआ जलभराव

बहराइच। संवाददाता

तौकते तूफान के मद्देनजर जिले में आंधी व बारिश का अनुमान तो पहले से ही था। बुधवार को भोर होते ही घने बादलों से सामना हुआ। थोड़ी देर में रिमझिम फुहारें शुरू हो गईं, जो दोपहर तक जारी रहीं। अपराह्न होने तक फिर बारिश शुरू हो चुकी थी। जो लगभग एक घंटे तक जारी रही। इस दौरान शहर से लेकर गांव की गलियां जलमग्न हो गईं। तेज हवाओं ने भी जमकर सितम ढाया।

बारिश का सर्वाधिक असर तो उन किसानों पर देखा गया। जो गेहूं की उपज बिक्री को लेकर क्रय केन्द्रों पर पहुंच चुके थे। तौल न हो पाने व बारिश शुरू होने पर किसान उपज लोड ट्रैक्टर-ट्रालियों को तिरपाल आदि से ढकते नजर आए। दूसरी ओर केन्द्र परिसर में जलभराव होने की वजह से समस्या और बढ़ गई। ग्रामीण इलाकों में तो समस्या और बढ़ गई है। गलियों में जलभराव से लोगों का निकलना दुश्वार हो गया है। वहीं दोपहर से महसी, रिसिया, नानपारा, फखरपुर, विशेश्वरगंज व पयागपुर आदि इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। जो देर शाम तक भी बहाल नहीं हुई थी।

रिसिया इलाके में सुबह से हो रही बूंदाबादी के बाद दोपहर को जोर हुई बारिश से खूब जमकर भिगोया। मंडी परिसर स्थित गेहूं क्रय केन्द्रों पर तौल कराने आए किसान अपने उपज लोड वाहनों को बारिश से बचाते दिखे। यही हाल नवाबगंज ब्लॉक के बाबागज, बंजरिया सहित कई केन्द्रों पर दिखा।

इनसेट

गोदाम फुल हो जाने से बाहर लगे बोरे भीगते रहे

बहराइच। हरदी थाने के हरदी स्थित तटबंध पर स्थापित क्रय केन्द्र पर सैकड़ों कुंतल गेहूं की तौल कराई गई थी। डिलीवरी न हो पाने व बारिश शुरू होने से बाहर तौल कर लगाए गए गेहूं की बोरियों को भीगने से बचाने का संकट खड़ा हो गया। यही हाल नवाबगंज इलाके का रहा। कई केन्द्रों पर गेहूं की डिलीवरी न होने के कारण सैकड़ों कुंतल गेहूं बाहर आसमान के नीचे पड़ा हुआ है। क्षेत्रीय सहकारी समिति बाबागंज में 3000 कुंतल गेहूं की खरीद हुई है। सहकारी संघ लिमिटेड बाबागंज में 12521 कुंतल की खरीद हुई है। केंद्रीय उपभोक्ता भंडार गोकुलपुर में 5154 कुंतल की खरीद हुई है। यहां कभी भी हूं अभी पूरा डिलीवर नहीं हुआ है। केंद्रीय उपभोक्ता भंडार बंजरिया में 38 सौ कुंतल गेहूं की खरीद हुई है। यहां के प्रभारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि डिलीवरी न होने के कारण लगभग 13 सौ कुंतल गेहूं बाहर पड़ा हुआ है। केंद्र को बोरे नहीं मिले हैं, जिससे तौल को आए किसान बैरंग लौट रहे हैं। यहां पर बाहर लगा हुआ गेहूं गोदाम न होने के चलते भीगता नजर आ रहा है।

पहली बारिश में ही रास्तों पर हुआ जलभराव

इस खबर के साथ फोटो फाइल नम्बर 19 बीएएचपीआईसी 09 व 29 है।

कैप्सन:-विशेश्वरगंज कस्बे व अन्य मार्गों पर हुआ भीषण जलभराव

विशेश्वरगंज। संवाददाता

ग्रामीण क्षेत्रों में पहली बरसात की वजह से क्षेत्र के तमाम रास्तों पर जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। पूरे कस्बे में जलभराव होने की वजह से आवागमन प्रभावित हो गया है। ग्राम सभा पुरैना में माधवराज कोटेदार के निकास द्वार से करीब दो दर्जन लोगों का आना जाना है। रामराज कोटेदार ने बताया कि बारिश से घर के आसपास जलभराव हो गया है। करीब 700 लोगों को दरवाजे के सामने से कोटे का राशन वितरित करना है, किन्तु बारिश के दिनों में यहां बैठने की जगह तक नहीं रह गई है।

रामशंकर पुत्र महादेव, माधव राज पुत्र खनमन प्रसाद, हृदय राम पुत्र फकीरे, रामराज पुत्र पुतीलाल, सुनीता देवी पत्नी राम शंकर, सत्यनारायण पुत्र राजितराम, जग प्रसाद पुत्र फकीरे छबिलाल फकीरे भगौवती पुत्र दयाराम जगदीश पुत्र दयाराम, रामायण प्रसाद पुत्र राम नाथ, जुराखन पुत्र रामनाथ के अलावा गांव के अन्य लोगों का आवागमन बाधित हो गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें