जलकुंभी से पटा पड़ा पटना जलाशय
बाबागंज में चौधरी चरण सिंह सरयू नहर खंड तीन के स्टाक में जलकुंभी भरा हुआ है और पानी सूखा पड़ा है। किसानों को समय पर पानी नहीं मिलना चिंता का विषय है। नवाबगंज ब्लाक के 67 ग्राम पंचायतों के किसानों की...
बाबागंज। चौधरी चरण सिंह सरयू नहर है खंड तीन के स्टाक में पानी की जगह जलकुंभी भरा हुआ है। पानी सूखा है, ऐसे में समय पर किसानों को नहर विभाग कैसी पानी दे पाएगा, यह चिंता का विषय बना हुआ है। नवाबगंज ब्लाक के 67 ग्राम पंचायत के किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने की जिम्मेदारी सरयू नहर खंड तीन पटना कालोनी जल पंप की है। नहर की हालत बहुत ही दयनीय है। सरयू नहर खंड तीन की पटना पंप गृह पर बने स्टाक में पानी की जगह जलकुंभी ही दिखाई दे रही है। पूर्व प्रधान कालिका प्रसाद का कहना है कि स्टाक की सफाई नहीं कराई गई है। ऐसे में सरयू नदी से पानी लाकर इकट्ठा किया जाना कैसे संभव होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।