Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बहराइचViolence Erupts in Payagpur Municipal Board Meeting Councillor Attacks Clerk Over Lighting Dispute

सभासद पर नगरपंचायत कार्यालय में घुसकर लिपिक को पीटने का आरोप

पयागपुर नगर पंचायत में 2 सितंबर को हुई बोर्ड बैठक के बाद, एक सभासद ने लाइट लगाने को लेकर लिपिक सत्यपाल यादव पर हमला किया। आरोप है कि सभासद ने कार्यालय में घुसकर लिपिक को पीटा और जानमाल की धमकी देते...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचFri, 6 Sep 2024 11:40 PM
share Share

बहराइच, संवाददाता। पयागपुर नगर पंचायत में लंबे समय बाद दो सितंबर को हुई बोर्ड बैठक में पारित कार्य शुरू होते ही सभासद मारपीट पर उतर आए। आरोप है कि गुरुवार को सबसे पहले वार्ड में लाइट लगाने को लेकर एक सभासद ने कार्यालय में घुसकर लिपिक को पीट दिया, और जानमाल की धमकी देते हुए कार्यालय की चाबी तक उठा ले गए। पीड़ित 24 घंटे से तहरीर लेकर थाने का चक्कर काट रहा है, लेकिन केस दर्ज नहीं किया गया है। लखनऊ के रहने वाले सत्यपाल यादव नगर पंचायत पयागपुर में बतौर लिपिक तैनात हैं। आरोप है कि गुरुवार को शाम करीब पौने पांच बजे एक सभासद ने उन्हें फोन कर पहले उनके वार्ड में लाइट लगाने को कहा। इसके कुछ देर बाद वह कार्यालय में आ गए और उससे गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर मारना शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद अन्य सहकर्मी पहुंच गए, तो जानमाल की धमकी देते हुए कार्यालय की चाबी लेकर भाग गए। पीड़ित का आरोप है कि दो सितंबर को बोर्ड बैठक में पास प्रस्ताव के हिसाब से वह कांवड़ यात्रा पर लाइट लगवा रहा था, जबकि सभासद पहले अपने वार्ड में लगाने की जिद कर रहे थे।

इसी बात को लेकर वह कार्यालय में घुस आए और मारपीट करने लगे। पीड़ित ने बताया कि वह तहरीर लेकर थाने का चक्कर लगाता रहा, लेकिन एसएचओ के आने पर ही केस दर्ज करने को लेकर पुलिस कर्मी टाल-मटौल करते रहे। पीड़ित का कहना है कि वह अकेले रहता है। ऐसे में पुलिस की मदद न मिलने से उस पर दोबारा हमला हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें