Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बहराइचVaccination Drive for Measles and Rubella Over 6 700 Children Unvaccinated in Bahraich District

बहराइच-खसरे के लिहाज से चार ब्लॉक संवेदनशील, 6780 बच्चों को लगेगी डोज

बहराइच जिले के चार ब्लॉक खसरा के लिए संवेदनशील हैं, जहां 6780 बच्चे टीकाकरण से वंचित हैं। रूबेला और खसरा टीकाकरण का अभियान कल से शुरू होगा। सीएमओ ने बताया कि एएनएम के द्वारा सत्र आयोजित कर बच्चों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचSat, 23 Nov 2024 07:34 PM
share Share

बहराइच, संवाददाता। जिले के चार ब्लॉक खसरा के लिहाज से संवेदनशील है। इन ब्लॉकों में छह हजार से अधिक बच्चे टीकाकरण से वंचित रहे हैं। सर्वे के दौरान चिंहित किए गए इन बच्चों को गंभीर बीमारी से बचाने के लिए कल से रूबेला व खसरा टीका लगाने की कवायद शुरू होगी। सीएमओ ने बताया कि हेड काउंट सर्वे पूरा कर लिया गया है। एएनएम की ओर से सत्र आयोजित कर बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। जिले के जरवल, कैसरगंज, बलहा और मिहींपुरवा में खसरा और रूबेला टीकाकरण से 6780 बच्चे रूबेला व खसरा के टीकाकरण से वंचित पाए गए हैं। इन बच्चों को खसरे की पहली और दूसरी डोज लगाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। इसको लेकर सीएमओ कार्यालय में बैठक कर रूपरेखा तय की गई है। सीएमओ डॉ एसके शर्मा ने कहा कि खसरा व रूबेला टीका बच्चों को इन जानलेवा बीमारियों से बचाने में बेहद प्रभावी है। खसरा एक खतरनाक बीमारी है, जो बुखार, चकत्ते और निमोनिया जैसी गंभीर समस्याओं का कारण बन सकती है। रूबेला वायरस खासतौर पर बालिकाओं के लिए खतरनाक है। यदि किसी लड़की को बचपन में रूबेला का संक्रमण हो जाता है, तो आगे चलकर गर्भावस्था के दौरान उसके शिशु में जन्मजात रूबेला सिंड्रोम (सीआरएस) का खतरा बढ़ जाता है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एसके सिंह ने कहा इस अभियान के तहत टीकाकरण सत्र बुधवार और शनिवार के नियमित टीकाकरण दिवसों को छोड़कर अन्य कार्य दिवसों में आयोजित किए जाएंगे। 882 सत्र निर्धारित किए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें