Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बहराइचUttar Pradesh XI Wins 42nd All India KD Singh Babu Hockey Championship

यूपी ने 30 वर्ष बाद हॉकी चैंपियनशिप अपने नाम कीः

लखनऊ में आयोजित 42वीं अखिल भारतीय केडी सिंह बाबू हॉकी प्रतियोगिता में यूपी एकादश ने 30 वर्ष बाद खिताब जीता। फाइनल में यूपी ने कैग दिल्ली को 4-3 से हराया। कैग दिल्ली उप विजेता रही, जबकि इंडियन ऑयल ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचSat, 12 Oct 2024 07:01 PM
share Share

-कैग दिल्ली उप विजेता तथा इंडियन आयल की टीम तीसरे स्थान पर रही लखनऊ। मुख्य संवाददाता

लखनऊ के गोमती नगर स्थित मो. शाहिद स्टेडियम में चल रही 42वीं अखिल भारतीय केडी सिंह बाबू (पुरुष) आमंत्रण प्राइजमनी हॉकी प्रतियोगिता में 30 वर्ष बाद यूपी एकादश ने खिताब अपने नाम किया। शनिवार को हुए फाइनल मुकाबले में यूपी ने कैग दिल्ली को 4-3 के अंतर से पराजित कर प्रतियोगिता अपने नाम कर ली। इसी के साथ टीम यूपी ने 30 वर्ष चैंपियनशिप अपने नाम की।

खेल विभाग की ओर से आयोजित चैंपियनशिप में इससे पहले कैग दिल्ली की ओर से मैच के 9वें मिनट में मनीष यादव ने पेनाल्टी कार्नर को गोल में तब्दील कर अपनी टीम का खाता 1-0 से खेाला। जवाब में यूपी की ओर से 12वें मिनट में आशू मौर्या ने भी पेनाल्टी कार्नर से गोल कर अपनी टीम को 1-1 की बराबरी पर ला खड़ा कर दिया। कैग की टीम की ओर से मैच के 20वें मिनट में आमिद खान पठान ने एक फील्ड गोल कर अपनी स्कोर 2-1 कर दिया। यूपी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच के 31वें मिनट में आशू मौर्या ने पेनाल्टी कार्नर, 33वें मिनट में राहुल राजभर ने फील्ड गोल तथा 47वें मिनट में अजीत यादव ने फील्डगोल कर 4-2 के अंतर से अपनी टीम को बढ़त दिला दी। पलटवार करते हुए 56वें मिनट में कैग दिल्ली के मनीष यादव ने पेनाल्टी कार्नर को गोल में तब्दील कर अपनी टीम का स्कोर 3-4 कर दिया। आशू मौर्या ने दो गोल पेनाल्टी कार्नर से किया। यही स्कोर अन्त तक कायम रहा। शनिवार को ही आईओसी और मुंबई कस्टम के बीच हुए मैच में आईओसी ने 4-2 के अंतर से जीत दर्ज कर तीसरे स्थान पर कब्जा किया।

प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि एमएलसी अवनीश कुमार सिंह, विजेता टीम यूपी एकादश को दो लाख, उप विजेता टीम कैग दिल्ली को एक लाख तथा तीसरे स्थान पर रही आईओसी को 50 हजार रुपये का चेक भेंट किया। सर्वश्रेष्ठ हाकी खिलाड़ी केतन कुशवाहा को 20 हजार, सर्वश्रेष्ठ गोल कीपर प्रशान्त चैहान, फुलबैक रोशन इक्का, फारवर्ड आफान यूनुस, सर्वश्रेष्ठ हाफ गणेश मांझी को 10-10 हजार का नगद पुरस्कार दिया। आरएसओ अजय कुमार सेठी ने अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान मेजर ध्यान चंद्र के पौत्र देवेन्द्र सिंह, सुजीत कुमार, मुकेल शाह, इमरानहुल हक, देवेश चैहान आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें