Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsUttar Pradesh Distributes Free Solar Power Packs to 130 Beneficiaries in Kaiserganj
सोलर पैनल की रोशनी से गुलजार होंगे विद्युत विहीन मजरे
Bahraich News - कैसरगंज में, यूपी नेडा बहराइच ने 130 ग्रामीणों को सोलर पावर पैक का नि:शुल्क वितरण किया। इसमें एक छत वाला पंखा, दो सोलर पैनल, पांच एलईडी बल्ब, बैटरी और इनवर्टर शामिल हैं। इससे ग्रामीणों में खुशी का...
Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचFri, 20 Dec 2024 07:36 PM
कैसरगंज। बिजली संकट का समाधान निकालने के उद्देश्य से यूपी नेडा बहराइच की ओर से डीडीजी योजना के तहत विकासखंड कैसरगंज के ग्राम पंचायत गोड़हिया नंबर दो के मजरे नारोहलियन पुरवा, करसहन पुरवा, नरपतपुरवा व हतहन पुरवा के 130 लाभार्थियों को सोलर पावर पैक का नि:शुल्क वितरण किया गया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बलराम यादव ने बताया कि यूपी नेडा बहराइच की ओर से 130 ग्रामीणों को सोलर पावर पैक का वितरण किया गया है, जिसमें एक छत वाला पंखा, दो सोलर पैनल, पांच एलईडी बल्ब, बैटरी व इनवर्टर का वितरण किया गया है। सोलर पावर पैक के मिलने से ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।