Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsUttar Pradesh Board Exam Rural Students Shine with Outstanding Results

ग्रामीण क्षेत्रों की मेधा ने मचाया शोर, अर्जित किए बेहतर अंक

Bahraich News - बहराइच,संवाददाता। यूपी बोर्ड दसवीं व बारहवीं परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्रों की मेधा ने भी

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचFri, 25 April 2025 11:33 PM
share Share
Follow Us on
ग्रामीण क्षेत्रों की मेधा ने मचाया शोर, अर्जित किए बेहतर अंक

बहराइच,संवाददाता। यूपी बोर्ड दसवीं व बारहवीं परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्रों की मेधा ने भी शोर मचाया है। जिलास्तरीय मेरिट में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। तेजवापुर ब्लॉक के पट्टी रामगढ़ी स्थित पीडी पाठक इंटर कॉलेज में हाई स्कूल की छात्रा नूर बानो ने 89.12 प्रतिशत,अनामिका मौर्य 85,साधना कश्यप 80 व अलीम खान 80 प्रतिशत अंक हासिल किया है। नानपारा के सआदत इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्या डॉ अरविंद मिश्रा ने बताया कि विद्यालय का शत प्रतिशत परिणाम रहा। सरस्वती विद्या मंदिर प्रधानाचार्य राम शंकर मिश्र ने बताया की उत्कर्ष यादव 89% अनामिका तिवारी व वर्तिका गुप्ता 88% दिव्यांश वर्मा 85% एडीसी सिंह सिंगर 83% ज्योति वर्मा 82% जानवी श्रीवास्तव 80% अपर्णा श्रीवास्तव 79% अर्जुन 79% देवांश श्रीवास्तव 77, इंटरमीडिएट के श्रीकांत यादव गायत्री प्रतिशत सुधीर कुमार 80% अभिनव श्रीवास्तव 75% शुभम दीक्षित 75% शिवम कुमार 73% आयुष मिश्रा 72% सोम शुक्ला 71% सोनू 70% प्रिया सिंह चौहान ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। जे पी गर्ल्स इंटर दसवीं में वैश्णवी 82 प्रतिशत ,आयशा बानो 80 जबकि इंटर में श्रेया जायसवाल 84.8 , अलका यादव 82 , अलीशा 82 अंक मिले।विशेश्वरगंज क्षेत्र के श्री सत्य नारायण शुक्ल साइंस शिक्षण संस्थान की पूर्वी सिंह ने जिले की मेरिट में स्थान बनाया है। उन्हें 93.66 ,नमिता विश्वकर्मा ने 92.33 ,अंशिका वैश्य ने 91.16,अनन्या शुक्ला ने 90.5,नेहा मौर्य ने भी 90.5 अंक प्राप्त किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें