एआई कैमरों की निगरानी में 15 केंद्रों पर होगी पीसीएस प्री परीक्षा
Bahraich News - बहराइच, संवाददाता। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित पीसीएस
बहराइच, संवाददाता। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित पीसीएस प्री परीक्षा 15 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। हर केंद्र हर एआई कैमरे की निगरानी में रहेंगे। दो पालियों में आयोजित होने वाली परीक्षा शुचितापूर्ण ढंग से निपटाने के लिए केंद्रों पर व्यवस्थापक संग स्टेटिक व सेक्टर मजिस्ट्रेट भी तैनात किए जाएंगे। डीएम ने अधीनस्थों संग मंगलवार को कलेक्ट्रेट में बैठक कर आयोग के नियमों व निर्देशों से अवगत कराते हुए कर्तव्य निर्वहन की सीख दी।
डीएम ने बताया कि परीक्षा की अवधि में भ्रामक खबरों पर अंकुश लगाए जाने के लिए सोशल मीडिया पर भी सर्तक निगरानी रखी जाएगी। परीक्षा केन्द्र के अन्दर कोई भी पेपर, पेन्सिल बाक्स, केलकुलेटर, सनग्लास, वालेट, कैप, ज्वैलरी, खाद्य सामग्री, मोबाइल, यूएसबी ड्राइव, कैमरा, घड़ी, चाभी, ब्लूटूथ, डिजिटल पेन, हेल्थबैण्ड सहित अन्य किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रानिक डिवाइस ले जाने की अनुमति नहीं होगी। केंद्र व्यवस्थापक नकल को लेकर पूरी से संवेदनशील रहेंगे। जिला प्रशासन द्वारा भी प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर केन्द्र व्यवस्थापक के अतिरिक्त सहायक केन्द्र व्यवस्थापक के साथ 01-01 स्टैटिक व सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है, जो परीक्षा की निगरानी करेंगे। सेक्टर मजिस्ट्रेटों केंद्रों पर भ्रमणशील रहकर केन्द्र पर स्थापित सीसी कैमरा, कन्ट्रोल रूम से परीक्षा केन्द्र के सभी कक्षों का मानीटरिंग भी करते रहे।
पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बताया कि परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्र परिसर के आस-पास सुरक्षा के कड़े प्रबन्ध किए जाएंगे। परीक्षा में नकल कराने वालों से पूरी कड़ाई के साथ निपटा जाएगा। परीक्षा की शुचिता प्रभावित न हो इसके लिए कमाण्ड सेन्टर से सीसीटीवी स्क्रीनों पर नज़र रखी जाएगी। डीएम ने कहा कि सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पहचान पत्र जारी किए जाएंगे। डीएम ने निर्देश दिया कि परीक्षा के दौरान वीडियोग्राफी का कोई भी अंश गायब नहीं होना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।