Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बहराइचUP Education Friends Plan Massive Protest on September 5 for Permanent Posts and Equal Pay

शिक्षक दिवस पर लखनऊ में धरना देंगे शिक्षा मित्र

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ पयागपुर के बैनर तले शिक्षामित्रों की बैठक में 5 सितंबर को लखनऊ में धरना प्रदर्शन का निर्णय लिया गया। संगठन के प्रवक्ता शिव श्याम मिश्र ने सरकार पर धोखे का आरोप...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचSun, 25 Aug 2024 05:04 PM
share Share

पयागपुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ पयागपुर के बैनर तले शिक्षामित्रों की एक बैठक पूर्व माध्यमिक विद्यालय पयागपुर में हुई। जिसमें 5 सितंबर को लखनऊ में होने वाले शिक्षा मित्रों के विशाल धरना प्रदर्शन में लोगों को बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने का निर्णय लिया गया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय पयागपुर में रविवार को शिक्षा मित्रों की बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के प्रांतीय प्रवक्ता/जिलाध्यक्ष शिव श्याम मिश्र ने कहा कि सरकार शिक्षामित्रों के साथ लगातार धोखा करती आ रही है। सरकार बार-बार कमेटियां गठित करती है, जिसकी रिपोर्ट का कुछ अता- पता ही नहीं होता है। महंगाई के इस दौर में मात्र 10 हजार रुपये के अल्प मानदेय पर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्र कष्टमय जीवन जीने को मजबूर है। कहा कि सरकार के इस उदासीन रवैये से आहत शिक्षा मित्र पांच सितंबर शिक्षक दिवस पर स्थाईकरण एवं समान कार्य समान वेतन जैसी मांगों को लेकर लखनऊ में डेरा डालेंगे।

ब्लॉक अध्यक्ष प्रवीण तिवारी ने कहा कि शिक्षा मित्रों की यह लड़ाई अब आर- पार की होगी। उन्होंने शिक्षामित्रों से अपील करते हुए कहा कि मान सम्मान की इस लड़ाई में शत- प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करें। जिला सचिव विनोद तिवारी ने बताया कि पयागपुर से चार बसें व एक दर्जन से अधिक छोटे वाहनों से शिक्षा मित्र लखनऊ धरने में प्रतिभाग करेंगे। बैठक में न्याय पंचायत वार लोगों को जिम्मेदारी सौंपते हुए शिक्षा मित्रों को अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग कराने की बात कही। महिलाओं की संख्या पर विशेष बल देते हुए शिक्षामित्र कृष्णावती और तारावती कश्यप को लोगों से सम्पर्क स्थापित कर उन्हें धरने में शामिल होने की जिम्मेदारी सौंपी गई।

इस अवसर पर शिक्षामित्र संघ के जिला मीडिया प्रभारी दुर्गेश चंद्र श्रीवास्तव, शिक्षामित्र मो. कादिर राजेंद्र चौधरी, हनुमान यादव, संतोष वर्मा, कमलेश वर्मा, सतीस यादव, योगेंद्र गुप्ता, राम खेलावन,ओमप्रकाश यादव, प्रमोद गुप्ता, सिद्धनाथ तिवारी, रामदेव, राम धीरज मौर्य, विश्वास कुमार शुक्ला, सीमा सिंह, वेदवती सहित तमाम शिक्षामित्र मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें