तीसरी बार कोटेदार संघ अध्यक्ष बने उमेश
Bahraich News - नवाबगंज ब्लॉक कोटेदार संघ चुनाव में उमेश कुमार गुप्ता तीसरी बार अध्यक्ष निर्वाचित हुए। रविवार को हुए चुनाव में 76 मतदाताओं ने मतदान किया, जिसमें उमेश को 52 और राम गोपाल वर्मा को 24 मत मिले। उमेश ने 28...
नवाबगंज। नवाबगंज ब्लॉक कोटेदार संघ चुनाव के अध्यक्ष पद पर उमेश कुमार गुप्ता तीसरी बार निर्वाचित हुए। रविवार को हुए चुनाव में कुल 76 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव में उमेश कुमार गुप्ता को 52 मत मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी राम गोपाल वर्मा को 24 मत मिले। उमेश कुमार गुप्ता ने 28 मतों से राम गोपाल को पराजित कर तीसरी बार नवाबगंज ब्लॉक के कोटेदार संघ अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए। चुनाव अधिकारी कोहली तिवारी, कमला प्रसाद, नसीम प्रधान, सुरेंद्र शुक्ला, प्रहलाद वर्मा की देखरेख में चुनाव हुआ। इस दौरान कोटेदार पुत्तन खां, असफाक रसूल, अवधेश सिंह, शिव जी सिंह, भानू सिंह,अखिलेश पांडेय, वेद प्रकाश, राजेश महराज राम गोपाल आर्या आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।