Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsTSC Team Meeting in Payagpur Over 53 Lakhs Aid for Families of Deceased Teachers

बीआरसी पर बैठक कर टीएससीटी ने शिक्षकों से जुड़ने का आह्वान किया

Bahraich News - पयागपुर के बीआरसी भवन में टीचर सेल्फ केयर टीम की बैठक हुई, जिसमें ब्लॉक से अधिक से अधिक सदस्यों को जोड़ने की जिम्मेदारी सौंपी गई। 19 रुपए के सहयोग से दिवंगत सदस्यों के परिवारों को 53 लाख की राशि दी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचFri, 20 Dec 2024 06:07 PM
share Share
Follow Us on

पयागपुर के बीआरसी भवन में टीचर सेल्फ केयर टीम के पदाधिकारियों ने बैठक कर ब्लॉक से अधिक से अधिक लोगों को टीम से जोड़ने की जिम्मेदारी सौंपी गई। जिला संयोजक पंकज प्रकाश मिश्रा की अध्यक्षता में शुक्रवार को ब्लाक संसाधन केंद्र पर आयोजित बैठक में ब्लाक संरक्षक राजेंद्र नाथ शर्मा ने बताया कि इस बार दिवंगत सदस्यों के परिवार को 19 रुपए के सहयोग मात्र से 53 लाख से अधिक की राशि दी जाएगी। उन्होंने बताया कि अब तक 4 वर्षों में टीएससीटी सदस्यों द्वारा 226 परिवारों को लगभग 83 करोड़ की मदद की जा चुकी है,जिसमे बहराइच जिले के 8 दिवंगत शिक्षक साथियों के परिवार शामिल है। ब्लॉक संयोजक अभिकेश त्रिपाठी ने ब्लॉक के अधिक से अधिक शिक्षकों को टीएससीटी परिवार से जोड़ने की बात कही। उन्होंने बताया कि टीम से जुड़े शिक्षकों को रजिस्ट्रेशन या सहयोग में समस्या उत्पन्न होने पर ब्लॉक की टीम त्वरित निदान करेगी। बैठक में ब्लॉक कार्यकारणी के पुनर्गठन पर चर्चा की गई, जिसमें सक्रिय साथियों को जिम्मेदारी देने पर विचार किया गया। बैठक में न्याय पंचायत स्तर पर अभियान चलाकर टीएससीटी परिवार से अभी तक न जुड़ने वाले साथियों को प्रेरित करने का संकल्प लिया गया। बैठक में टीम के पदाधिकारी सुनील त्रिपाठी, नवनीत ओझा, राज कुमार पाण्डेय, संतोष बरनवाल, संतोष कुमार सिंह, संतोष कुमार पाल मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें