ई-आफिस प्रणाली प्रशिक्षण आज
Bahraich News - बहराइच में जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर ई-आफिस प्रणाली और आईजीआरएस के संदर्भों के समय पर निस्तारण के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण 17 से 20 मई के बीच विभिन्न...

बहराइच। जिले के कार्यालयों को ई-आफिस प्रणाली से चलाने, आईजीआरएस पर मिलने वाले सन्दर्भों का समय से निस्तारित करने में तकनीकी जानकारी के अभाव में विलम्ब हो रहा है। इसके लिए जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर एनआईसी में शनिवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। डीआईओ एनआईसी योगेश यादव ने बताया कि 17 मई को जिला सैनिक कल्याण, पंचायतीराज, डूडा, समाज कल्याण व विकलांग कल्याण विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। 19 को अल्पसंख्यक कल्याण, महिला कल्याण, एलडीएम बैंक, मत्स्य, उद्योग, विद्युत विभाग तथा 20 मई को वन, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, कलेक्ट्रेट व विकास भवन के समस्त पटल सहायकों का प्रशिक्षित किया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।