नानपारा-मैलानी प्रखंड पर 20 तक बंद रहेगा ट्रेनों का संचालन
नानपारा, संवाददाता। नानपारा-मैलानी प्रखंड पर एक बार फिर पानी भर जाने से ट्रेनों
नानपारा, संवाददाता। नानपारा-मैलानी प्रखंड पर एक बार फिर पानी भर जाने से ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया है। 20 सितंबर तक ट्रेनों का संचालन रोके जाने से आवागमन करने वाले यात्रियों के सामने मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। पटरी मरम्मत होने के बाद ही आवागमन शुरू होने की उम्मीद रेल प्रशसान जता रहा है।
बदले मौसम के चलते दो दिन मूसलाधार बारिश हुई है। पानी के तेज बहाव की वजह से भीरा खीरी और पलिया कला के मध्य रेल पटरियां उजड़ गई हैं। इससे रेलवे ने नानपारा से मैलानी के मध्य चल रहीं दो जोड़ी ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया था। रेलवे प्रशासन ने पटरियों को सही कराकर 10 सितंबर के बाद ट्रेन संचालन करने की योजना बना रहा था, लेकिन एक बार फिर शुरू हुई बारिश ट्रेन संचालन में समस्या आ गई है। जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि 05356 मैलानी-नानपारा अनारक्षित विशेष गाड़ी, 05362 मैलानी-नानपारा अनारक्षित विशेष गाड़ी, 05361 नानपारा-मैलानी अनारक्षित विशेष गाड़ी व 05355 नानपारा-मैलानी अनारक्षित विशेष गाड़ियों का निरस्तीकरण 20 सितम्बर तक बढ़ा दिया गया है। ऐसे में बारिश रुकने और रेल पटरी सही होने पर ही ट्रेनों का संचालन शुरू होगा। स्टेशन मास्टर हरे कृष्णा मिश्रा ने बताया कि इससे रेलवे को भारी क्षति हो रही है। यात्री जगदीश ने बताया कि ट्रेनों का संचालन बंद होने से उन लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
------------------------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।