Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsTragic Suicide of Rajkumar Gupta Shakes Family in Bahraich

दुकान में फंदे से लटकता मिला अधेड़ का शव

Bahraich News - बहराइच में राजकुमार गुप्ता का शव उनकी दुकान में लटका मिला। परिजनों में हाहाकार मच गया। आर्थिक तंगी के चलते अवसाद में थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। राजकुमार...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचSun, 4 May 2025 04:57 PM
share Share
Follow Us on
दुकान में फंदे से लटकता मिला अधेड़ का शव

परिजनों में मचा हाहाकार, सूचना पर पहुंची फोरेंसिक व पुलिस टीम शव कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा बहराइच, संवाददाता। एक अधेड़ का शव घर के आगे स्थित दुकान में छत के कुंडे से लटकता मिला। जिसके चलते परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। दरगाह थाने के भिनगा बहराइच रोड स्थित रहवा गांव में जयपुरिया स्कूल के सामने राजकुमार गुप्ता पुत्र हनुमान प्रसाद का मकान है। घर के आगे उनकी दुकान है। जिसमें वह कास्मेटिक की दुकान चलाता था। दुकान पर बिक्री काफी कम रहने की वजह से आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी।

परिवार में तीन बच्चे व पत्नी संगीता है। छोटा भाई राहुल किराए पर आटो लेकर चलाता है। शनिवार रात को दुकान में सोए राजकुमार जब सुबह देर तक नही उठे। तब परिजन उन्हे जगाने पहुंचे। जब आवाज पर भी कोई जवाब नही मिला तब दरवाजा तोड़ डाला गया। अंदर राजकुमार का शव छत के कुंडे से रस्सी के फंदे से लटकती मिली। भाई राहुल के मुताबिक दुकान न चल पाने से भाई अवसाद में था। शनिवार को राजकुमार ने राहुल से रोजी रोटी को दूसरे प्रांत जाने का मन बनाया था। एसएचओ राजनाथ सिंह ने बताया कि लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें