Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsTragic Road Accidents in Bahraich Two Dead Eleven Injured

सड़क हादसों में बालिका समेत दो की मौत, 11 लोग हुए घायल

Bahraich News - बहराइच, संवाददाता। जिले के दो थानों के विभिन्न स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचSat, 1 March 2025 06:26 PM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसों में बालिका समेत दो की मौत, 11 लोग हुए घायल

बहराइच, संवाददाता। जिले के दो थानों के विभिन्न स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में एक बालिका सहित दो लोगों की मौत हो गई। 11 लोग चपेट में आने से घायल हुए हैं। इनमें पांच घायलों को पुलिस ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जबकि छह घायलों को मोतीपुर सीएचसी से उनके परिजनों ने रेफर कराकर लखीमपुर लेकर चले गए। पुलिस ने दो शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार होने में सफल रहे।

नगर कोतवाली के झिंगहा घाट नानपारा बस स्टैंड व चांदपुरा के बीच शनिवार शाम लगभग तीन बजे एक आटो पर पयागपुर की ओर जाने को लगभग एक दर्जन सवारी सवार हुई। ओवरलोड आटो में आगे भी चालक सहित चार लोग सवार थे। चालक लटका आटो चला रहा था। आटो जैसे ही देहात कोतवाली के शिव नगर चौराहे पहुंचा। कोई तेज रफ्तार ट्रक टैम्पो में टक्कर मार फरार हो गया। जिसके चलते आटो सवार रामगांव थाने के नरियाघाट निवासनी 46 वर्षीय राम लली पत्नी शत्रुघ्न, उसकी 10 वर्षीय बेटी सुहानी, 8 वर्षीय महक, पयागपुर थाने के सुभाष नगर निवासी 40 वर्षीय सरदार अभिजीत सिंह पुत्र सुरजीव, उनकी 10 वर्षीय बेटी दिपिका, 20 वर्षीय प्रियंका पत्नी प्रहलाद गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा होते ही चालक वाहन सहित फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेजा । चिकित्सकों ने परीक्षण कर सुहानी को मृत घोषित कर दिया। घायलों को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है।

सड़क पर खड़े ट्रक से भिड़ी कार, एक की मौत, छह घायल

मिहींपुरवा संवाद के अनुसार नानपारा लखीमपुर हाईवे के गिरगिट्टी चौराहे के पास शुक्रवार रात तेज रफ्तार कार सड़क पर खड़े ट्रक से जा भिड़ी। जिसके चलते हादसे में एक की मौत हो गई। कार सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। कार में सात लोग सवार थे। कार में सवार लखीमपुर जिले के मैलानी कोतवाली के पोखरपुर निवासी 25 वर्षीय चंदू पुत्र दीनदयाल की मौके पर मौत हो गई। कर में सवार छह अन्य लोग नागेंद्र कुमार, रामजीत, विवेक, रवि प्रकाश , मनीष एवं धनंजय प्रताप गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को तुरंत मोतीपुर सीएचसी में भर्ती कराया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि गिरगिट्टी चौराहे पर खड़ी ट्रक लखीमपुर से चीनी लेकर गोरखपुर जा रही थी । ट्रक खराब हो जाने के कारण चौराहे पर खड़ी थी। जिसमें कार ट्रक में पीछे से टकरा गई और हादसा हो गया। सभी लोग पोखरपुर मैलानी के निवासी थे। वह मजगवां में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें