बहराइच-वाहन की टक्कर से एक की मौत, दो जख्मी
Bahraich News - पयागपुर में गोण्डा- बहराइच हाईवे पर पैतौरा हनुमान मंदिर के पास एक वाहन ने राहगीरों को टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन लोग घायल हुए, जिनमें से एक, 53 वर्षीय दिनेश कुमार शर्मा, इलाज के दौरान दम तोड़...
पयागपुर, संवाददाता। गोण्डा- बहराइच हाईवे स्थित पैतौरा हनुमान मंदिर के पास किसी वाहन ने राहगीरों को टक्कर मार दी। जिससे तीन राहगीर घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान एक अधेड़ ने दम तोड़ दिया। पयागपुर थाने के भूपगंज बाजार के नई बस्ती मोहल्ला निवासी एक निजी फाइनेंस कंपनी के मैनेजर 53 वर्षीय दिनेश कुमार शर्मा पुत्र राम स्वरूप शर्मा, पैतौरा निवासी लालेंद्र शर्मा, मनोज शर्मा व जवाहर सिंह पुरवा निवासी मुकेश के साथ बुधवार की देर रात लखनऊ से वापस पयागपुर बस स्टॉप पहुंचे। सभी लोग बातचीत करते हुए पैदल ही सड़क के किनारे पटरी चलते हुए भूपगंज अपने घर आ रहे थे। अचानक तेज वाहन ने इन सभी को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में तीनों लोग घायल हो गये। परिवारजन उन्हें लेकर पयागपुर सीएचसी गए। जहां प्राथमिक इलाज कर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। जहां दिनेश शर्मा ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि लालेंद्र शर्मा के कंधे व मुकेश के पैर टूट गया है। हादसे से स्वजनों रो रोकर बेहाल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।