छत के कुंडे से लटकती मिली युवक की लाश
Bahraich News - बहराइच के भखौरा माफी गांव में 32 वर्षीय नसीम की लाश घर के कमरे में छत के कुंडे से लटकती मिली। परिजनों में हाहाकार मच गया। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने शव को उतारकर पोस्टमार्टम किया। पुलिस आत्महत्या की वजह...

बहराइच, संवाददाता। एक युवक की लाश घर के कमरे में छत के कुंडे से लटकती मिली। शव लटकते देख परिजनों में हाहाकार मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने लाश को उतरवा कर तहकीकात के बाद पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। खुदकुशी की वजह पुलिस तलाश रही है। कैसरगंज थाने के भखौरा माफी गांव निवासी 32 वर्षीय नसीम पुत्र सलीम की लाश सोमवार सुबह घर मे छत के कुंडे से फंदे से लटकती मिली । जिसके चलते परिजनों में हाहाकार मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलवाया। शव कुंडे से उतारकर तहकीकात के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। एसएचओ सुरेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि रिपोर्ट आने पर मौत की वजह स्पष्ट होगी।प्रथम दृष्टया खुदकुशी का मामला प्रतीत हो रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।