Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बहराइचTobacco Use Among Youth Health Risks and Awareness Campaign

बहराइच-युवाओं को खोखला कर रही तंबाकू सेवन की बढ़ती लत

बहराइच में तंबाकू सेवन की लत युवाओं के लिए गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं पैदा कर रही है। सीएमओ कार्यालय में आयोजित कार्यशाला में तंबाकू के हानिकारक प्रभावों और जागरूकता के उपायों पर चर्चा की गई। विशेषज्ञों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचThu, 14 Nov 2024 10:34 PM
share Share

बहराइच, संवाददाता। तराई के युवाओं में तंबाकू सेवन की लत न केवल बीमार कर रही है, बल्कि नपुंसक भी बना रही है। समय रहते इस तल से निजात पाने को लेकर कदम नहीं उठाए तो स्थिति और गंभीर हो सकती है। यहां तक की कैंसर जैसी घातक बीमारी की भी जद में आ सकते हैं। युवाओं में बढ़ती लत से निजात को लेकर गुरुवार को सीएमओ कार्यालय सभागार में ओरिएंटेशन ऑफ़ लॉ इनफोर्सर्स कार्यशाला हुई। सीएमओ डॉ. संजय कुमार ने तम्बाकू से हो रहे रोगों, रक्तचाप, अनिद्रा, कैंसर के बारे मे विस्तार से बताया। कहा कि तम्बाकू उत्पादों के सेवन से उच्च रक्तचाप की समस्या अधिक उत्पन्न हो रही है। मुख रोग ज्यादा हो रहे है। तंबाकू मुक्त भविष्य के लिए युवाओं को आगे आना होगा। बताया कि तम्बाकू उत्पाद छोड़ने के लिए टोल फ्री नंबर 1800112356 पर बात कर सकते है। डॉ. परितोष तिवारी ने बताया कि समाज में विशेषकर युवा समुदाय जानकारी के अभाव में तंबाकू उत्पाद को अपनाकर बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं। लोगों को बीमारियों से बचाना उन्हें जागरूक करना स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मियों का कर्तव्य है। सभी सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान को प्रतिबंधित किया गया है। शिक्षण संस्थानों के 100 गज के दायरे में, नाबालिगों द्वारा तम्बाकू के क्रय -विक्रय पर प्रतिबंध है।

डॉ. विजित जायसवाल ने बताया कि तम्बाकू की लत व्यक्ति के साथ पूरे परिवार को बर्बाद कर देता है। तम्बाकू के सेवन से कई तरह की बीमारियां फैलती है, जो स्वास्थ्य एवं जीवन के लिए घातक है। तम्बाकू जहर से भी ज्यादा घातक है। डीएचईआईओ बृजेश सिंह ने बताया कि सरकार ने तंबाकू नियंत्रण कानून के प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए वर्ष 2007 में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम (एनटीसीपी) का शुभारंभ किया। इसका उद्देश्य तंबाकू नियंत्रण कानून और तंबाकू के उपयोग द्वारा होने वाले हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता प्रसारित करना है। एसीएमओ डॉ. राजेश कुमार, डिप्टीसीएमओ डॉ. बांदिल, डॉ. संतोष राणा, डॉ. अनुराग वर्मा, विवेक श्रीवास्तव, मोहम्मद हारून, फहीम अहमद, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरुण कुमार शुक्ला, विवेक वर्मा, अभिषेक कुमार व अरुण कुमार सिंह ने सहकर्मियों संग शपथ भी लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें