Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsTiranga Yatra in Payagpur Celebrating Patriotism and National Unity

रिमझिम बारिश के बीच सड़कों पर उमड़ा देशभक्तों का सैलाब

Bahraich News - पयागपुर, संवाददाता। पयागपुर विधानसभा इलाके में बुधवार को सांसद कैसरगंज करण भूषण सिंह

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचWed, 14 Aug 2024 08:20 PM
share Share
Follow Us on

पयागपुर, संवाददाता। पयागपुर विधानसभा इलाके में बुधवार को सांसद कैसरगंज करण भूषण सिंह व विधायक सुभाष त्रिपाठी के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई। हर हाथ में तिरंगा संग भारत माता के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय रहा। लगभग तीन किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा में देशगीतों ने लोगों में उर्जा का संचार किया।

विशेश्वरगंज के भाजपा कार्यालय परिसर से तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया गया। यह यात्रा भूपगंज बाजार, नगर पंचायत होते हुए हुजूरपुर पहुंची। जिसका समापन हुजूरपुर पुरैनी बाजार में हुआ। सांसद ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत निकाली जा रही तिरंगा यात्रा का उद्देश्य देशवासियों में राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत करना, राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सद्भाव और स्वाधीनता के आंदोलन से जुड़े सेनानियों को याद करना है। पयागपुर विधायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस मुहिम की सराहना करते हुए कहा कि इस अभियान ने देश को एकसूत्र में पिरो दिया है। यह लक्ष्य और उत्सव तभी पूर्ण होगा जब देश का प्रत्येक नागरिक देश को आगे बढ़ाते हुए 2047 तक विकसित भारत के निर्माण का संकल्प लेगा। जिलाध्यक्ष बृजेश पांडे, निशंक त्रिपाठी, सुनील सिंह,ब्लॉक राकेश पांडे,ब्लॉक प्रमुख हुजूरपुर अजीत सिंह, उमाशंकर तिवारी, हरेंद्र विक्रम सिंह, महेंद्र पाठक, राजकुमार शुक्ल,रामगोपाल शुक्ल, त्रिलोकीनाथ,अनिल सिंह एवं ओमप्रकाश यादव, पवन पांडे, ललिता चक्रवर्ती, आनंद पांडे, सत्यप्रकाश सिंह, प्रदीप शुक्ल, दुर्गेश सिंह, सीपी सिंह, बृजेश सिंह मौजूद रहे।

--------------------------------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें