Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बहराइचTele-consultancy facility to be provided uninterrupted at CHC

सीएचसी पर निर्बाध मिलेगी टेली कंसल्टेंसी की सुविधा

सीएचसी पर निर्बाध मिलेगी टेली कंसल्टेंसी की सुविधा, मोबाइल के माध्यम से ज़रूरतमन्दों के लिए दो पालियों में तैनात किए गए चिकित्सक सभी सामुदायिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचTue, 20 April 2021 10:51 PM
share Share

मोबाइल के माध्यम से ज़रूरतमन्दों के लिए दो पालियों में तैनात किए गए चिकित्सक

सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर पहली पाली सुबह 8 से रात 8 व दूसरी रात्रि 8 से सुबह तक

(कोरोना से लड़ाई)

बहराइच। हिन्दुस्तान संवाद

कोविड-19 संक्रमण से जूझ रहे लोगों को समय से चिकित्सीय सुविधा व परामर्श उपलब्ध कराए जाने के लिए स्वास्थ्य महकमें की ओर से नई व्यवस्था की गई है। अब जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर निर्बाध 24 घंटे टेली कंसल्टेंसी की सुविधा दी जाएगी।

मुख्य चिकित्साधिकारी राजेश मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि प्रत्येक सीएचसी पर प्रथम पॉली में सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक 2 चिकित्सक व दूसरी पॉली में रात्रि 8 बजे से सुबह 8 बजे तक 1 चिकित्सक की ओर से मोबाइल के माध्यम से ज़रूरतमन्दों को टेली कंसल्टेन्सी सुविधा प्रदान की जाएगी।

उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रिसिया पर प्रथम पॉली में डॉ. शालिनी सिंह 8574128881 व डॉ. दिनेश कुमार 9839657888 तथा दूसरी पॉली में डॉ. मोहसिन अली 8318364370 सेवाएं देंगे। जबकि चित्तौरा सीएचसी पर प्रथम पॉली में डॉ. प्रदीप कुमार नेत्र सर्जन 9415619031 व डॉ. ममता बसन्त डीजीओ 9532983610 एवं दूसरी पॉली में डॉ. विभोर शिव 6398042166 मौजूद रहेंगे। कैसरगंज सीएचसी पर प्रथम पॉली में डॉ. वीके सिंह चेस्ट फिजीशियन 9838929687 व डॉ. शिशिर कुमार सर्जन 7080836555 व दूसरी पॉली में डॉ. पॉयल श्रीवास्तव बालरोग विशेषज्ञ 8874752262 की ओर से टेली कंसल्टेन्सी की सुविधा दी जाएगी।

इसी प्रकार शिवपुर सीएचसी पर प्रथम पॉली में डॉ. रूपाली राजा 9919801400 व डॉ. कौसर हयात 9616248591 तथा द्वितीय पॉली में डॉ. जितेन्द्र कुमार गुप्ता 8744046083, सीएचसी तेजवापुर पर प्रथम पॉली में डॉ. शिव प्रताप 9532340244 व डॉ. प्रज्ञा वर्मा 9450505479 तथा डॉ. अनेक कुमार 8543865646 तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र महसी पर प्रथम पॉली में डॉ. राकेश कुमार मौर्य 9026561373 व डॉ. दिनेश रस्तोगी 9718664291 तथा द्वितीय पॉली में डॉ. साईका हमीद अंसारी 7905146713 की ओर से टेली कंसल्टेन्सी की सुविधा प्रदान की जाएगी।

इनसेट

जरवल व फखरपुर के लिए भी चिकित्सक तैनात

बहराइच। जरवल सीएचसी पर प्रथम पॉली में डॉ. अजय प्रताप सिंह 9560934419 व डॉ. प्रशान्त श्रीवास्तव नेत्र विशेषज्ञ 9971468939 तथा दूसरी पॉली में डॉ. आरती मिश्रा 7079008093, सीएचसी फखरपुर पर प्रथम पॉली में डॉ. मारिया एहसन 7839510520 व डॉ. शशीभूषण यादव 9665286387 सेवाएं देंगे। दूसरी पॉली में डॉ. अनिल कुमार वर्मा 9454501311, सीएचसी हुज़ूरपुर पर प्रथम पॉली में डॉ. संजीव जायसवाल 9455023050 व डॉ. रमापति 9451243114 तथा दूसरी पॉली में डॉ. सुहेल अहमद 8318991203, सीएचसी पयागपुर पर प्रथम पॉली में डॉ. रहमतुन निशां 8808284095 व डॉ. मनोज कुमार सोनी 7668858900 तथा दूसरी पॉली में डॉ. शरद कुमार भारती 9767038830 की ओर से टेली कंसल्टेन्सी की सुविधा दी जाएगी।

इनसेट

विशेश्वरगंज व बलहा सीएचसी पर भी तैयारी

बहराइच। विशेश्वरगंज सीएचसी पर प्रथम पॉली में डॉ. सरिता देवी 8178760053 व डॉ. बृजेश कुमार 8299341147 तथा दूसरी पॉली में डॉ. कुनाल मिश्रा 9453890063, बलहा सीएचसी पर प्रथम पॉली में डॉ. आरके मिश्रा स्त्री रोग विशेषज्ञ 9918547118 व डॉ. अफज़ाल अहमद 9616498437 तथा दूसरी पॉली डॉ. अविनाश सिंह 6383356705, सीएचसी नवाबगंज पर प्रथम पॉली में डॉ. धर्मेन्द्र कुमार गौतम 9415922912 व डॉ. विवेक सिंह 9140896809 तथा द्वितीय पॉली में डॉ. सुनील कुमार 8057674051, मिहींपुरवा सीएचसी पर प्रथम पॉली में डॉ. मन्तदेव स्त्री रोग विशेषज्ञ 9721776421 व डॉ. शेर अली 9198799786 की ओर से टेली कंसल्टेन्सी की सुविधा प्रदान की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें