बहराइच-युवती का अपहरण, एक को नामजद कर एफआईआर दर्ज
Bahraich News - बहराइच के हुजूरपुर इलाके में एक 20 वर्षीय युवती का तीन दिन पहले अपहरण हो गया। परिजनों ने तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली। गांव के एक युवक पर संदेह होने पर उसके मोबाइल पर कॉल की गई, जिसमें उसने जान से...

बहराइच, संवाददाता। हुजूरपुर इलाके के एक गांव निवासी युवती का तीन दिनों पूर्व अपहरण हो गया। परिजनों ने सभी संभावित जगहों पर तलाश की । पता न चलने पर गांव के ही युवक के मोबाइल पर काल की। तो युवक ने जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित पिता ने गांव से गायब इस युवक को नामजद कर अपहरण व धमकी की धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया है। पुलिस अपह्ता व नामजद की तलाश कर रही है। हुजूरपुर थाने के एक गांव की 20 वर्षीय युवती तीन मई से घर से लापता है। युवती घर से निकली जब काफी समय बीतने पर भी घर नही आई।
तो परिजनों ने उसकी सभी संभावित जगहों पर तलाश की । इसी दौरान पता चला कि गांव का एक युवक उसी दिन से लापता है। जब उस युवक के मोबाइल पर काल की गई। तो तमाम तरह की धमकी दी गई। पिता ने थाने पहुंच आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। उस आधार पर अपहरण व धमकी की धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। एसएचओ बृजेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि अपहत युवती व आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।