ससुराल में युवक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
Bahraich News - बहराइच के राम बख्स पुरवा में एक युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। ससुराल से तबियत खराब होने की सूचना मिलने पर परिवार अस्पताल पहुंचे, लेकिन युवक की हालत बिगड़ गई। परिवार का आरोप है कि युवक की हत्या...

तबियत खराब होने के बाद ससुरालीजनों ने दी घर सूचना पुलिस को सूचना देने के दो घंटे बाद पहुंचने का आरोप
चर्दा (बहराइच) संवाददाता। ससुराल गए एक युवक की वहीं संदिग्ध हालत में मौत हो गई। ससुरालीजनों ने तबियत खराब होने की सूचना घरवालों को दी घरवाले अस्पताल पहुंचे इस बीच उसकी सांस उखड़ गई। परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है युवक ने बताया था कि खाने खाने के बाद उसकी हालत बिगड़ गई थी। पुलिस सूचना देने के दो घंटे बाद मौके पर पहुंची इससे पिजन नाराज हैं। आरोप है कि युवक के बयान नरहीं हो पाए।
दरअसल रुपैडीहा थाना क्षेत्र के राम बख्स पुरवा की है या के निवासी अंकुश वर्मा(19) पुत्र बदलू वर्मा की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। अंकुश वर्मा की शादी दो वर्ष पूर्व जुमई पुरवा गांव में हुई थी। वह जमुई ससुराल गया था। मृतक की मां का आरोप है कि जब बेटे के बीमार होने की सूचना ससुराल पक्ष से मिली, तो पूरा परिवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरदा भागा। वहां डॉ. महेश विश्कर्मा इलाज कर रहे थे। बेटे से पूछताछ करने पर उसने बताया कि ससुराल पहुंचने पर उसे खाना और चाय दी गई थी, जिसके सेवन के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। वह बेहाल हो गया। डॉक्टरों के अनुसार विषाक्त पदार्थ खाने के कारण मौत हुई है। युवक ने अंतिम क्षणों में जान बचाने की गुहार लगाई, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। अस्पताल प्रशासन ने रात 8:30 बजे घटना की सूचना रुपैडीहा थाने को दी, मगर पुलिस लगभग दो घंटे की देरी से मौके पर पहुंची। इस लापरवाही से पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। परिवार ने मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि घटना की जानकारी है शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है। जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।