Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बहराइचSpiritual Guru Baba Pankaj Emphasizes the Importance of Satsang for Human Values
बहराइच-सत्संग अच्छा संस्कार जगाता है
बहराइच में आध्यात्मिक गुरु बाबा पंकज ने कहा कि सत्संग से विवेक जागता है और मानव धर्म का पालन होता है। उन्होंने अच्छे संस्कारों, मानव सेवा और करुणा जैसे मानवीय गुणों के विकास के लिए सत्संग की आवश्यकता...
Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचThu, 21 Nov 2024 10:45 PM
Share
बहराइच। आध्यात्मिक गुरु बाबा पंकज ने कहा कि सत्संग से विवेक जागता है। मानव-धर्म, मानव-कर्म के पालन की दिशा मिलती है। अच्छे संस्कार जगाने, चरित्र उठाने, अच्छा नेक समाज बनाने के लिए सत्संग की बहुत बड़ी जरूरत है। सत्संग द्वारा सत्य, दया करुणा, उदारता, समता मानवी-प्रेम, परोपकार, मानव सेवा जैसे मानवीय गुणों का विकास होता है। रमाकान्त चौहान, सल्लन जायसवाल, लालमनि विश्वकर्मा, ग्राम प्रधान राम गोपाल आर्या, पिन्टू, राम समुझ जायसवाल, रमेश चन्द पाण्डेय, बनवारी लाल, सहयोगी संगत के घूरन प्रसाद, चन्द्रमा यादव मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।