Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsSpeeding Vehicle Kills Mentally Ill Man in Bahraich Driver Flees

तेज रफ्तार वाहन ने मानसिक विक्षिप्त को रौंदा

Bahraich News - बहराइच के मलांवा गांव के पास एक तेज रफ्तार वाहन ने मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने शव की पहचान के प्रयास किए, लेकिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचThu, 6 March 2025 04:57 PM
share Share
Follow Us on
तेज रफ्तार वाहन ने मानसिक विक्षिप्त को रौंदा

बहराइच, संवाददाता। बहराइच गोंडा हाईवे के मलांवा गांव के पास गुरुवार भोर में तेज रफ्तार वाहन ने मानसिक विक्षिप्त को रौंद डाला। जिसके चलते उसकी मौत हो गई। हादसा होते ही चालक वाहन सहित फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश की पहचान के प्रयास विफल होने पर फोटो व वीडियोग्राफी कराकर पहचान को मार्च्युरी में रखवाया गया है। पयागपुर थाने के बहराइच गोंडा हाईवे के मलांवा गांव के पास गुरुवार भोर में मानसिक विक्षिप्त पैदल सड़क क्रास कर रहा था। इसी दौरान किसी तेज रफ्तार वाहन ने उसे रौंद डाला।हादसा होते ही चालक वाहन सहित फरार हो गया। सूचना पर मलांवा पुलिस चौकी प्रभारी विकास वर्मा पुलिस बल के साथ पहुंचे। मृतक की शिनाख्त के प्रयास विफल होने पर फोटो व वीडियोग्राफी कराकर पहचान को मार्च्युरी में रखवाया गया है। आसपास के लोगों के अनुसार लगभग 40 वर्षीय मानसिक विक्षिप्त इधर से उधर घूमता रहता था। एसएचओ करुणाकर पाण्डेय ने बताया कि नियमानुसार 72 घंटे पश्चात शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें