बहराइच-रोमांचक मुकाबले में दो रनों से जीती शिवाजय एकेडमी
रुपईडीहा में राम जानकी इंटर कालेज के ग्राउंड पर खेली जा रही क्रिकेट लीग में शिवाजय क्रिकेट एकेडमी ने मोदनवाल के शानदार प्रदर्शन के चलते करीम चिश्ती टीम को 2 रनों से हराया। शिवाजय ने 207 रन बनाए, जबकि...
रुपईडीहा,संवाददाता। स्थानीय राम जानकी इंटर कालेज के ग्राउंड में खेली जा रही क्रिकेट लीग टूर्नामेंट के नवे दिन शनिवार को मोदनवाल के बैट व गेंद से बेहतर प्रदर्शन के बदौलत शिवाजय क्रिकेट एकेडमी जीत दर्ज करने में सफल रही।रोमांचक मुकाबले में दो रनों से करीम चिश्ती टीम को शिकस्त दिया। आलराउंडर प्रदर्शन के लिए मोदनवाल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए शिवाजय क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित 25 ओवर में शिवेंदु 57, राज मोदनवाल ने 49 व अजय मिश्रा ने 25 रनों के बदौलत 207 रनों का स्कोर खड़ा किया। करीम चिश्ती के तरफ से बॉलिंग करते हुए अमन अली 3, जीशान गाजी 2 विकेट झटके। जवाब में उतरी करीम चिश्ती बहराइच की टीम ने नारायण मानी 66, गाजी 52 रन की बदौलत 205 रनों पर ही सिमट गई।रोमांचक मुकाबले में दो रनों से जीत दर्जकर शिवाजय एकेडमी अगले दौर में पहुंच गई है।49 रन व दो विकेट झटकने वाले राज मोदनवाल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया है। डीसीए सचिव इशरत महमूद खान व अजय मिश्रा ने बताया कि रविवार को रुपईडीहा इलेवन व करीम चिश्ती बहराइच के बीच अगला मुकाबला खेला जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।