Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsSeven-Day Bhagwat Katha Begins at Mangli Nath Shiv Temple in Nawabganj
सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा आज से होगी
Bahraich News - नवाबगंज के प्राचीन मंगली नाथ शिव मंदिर में रविवार से सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा की शुरुआत होगी। कलश शोभायात्रा शाम पांच बजे रामनगर सेमरा के अंटहवा गांव से निकाली जाएगी। कथा का वाचन महामंडलेश्वर...
Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचSun, 11 May 2025 01:17 AM

नवाबगंज। प्राचीन पांडवकालीन मंगली नाथ शिव मंदिर में रविवार से सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा की शुरुआत होगी। शाम पांच बजे रामनगर सेमरा के अंटहवा गांव से कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी। मंगली नाथ शिव मंदिर के पदाधिकारी रिकूं सिंह ने बताया कि सिद्धनाथ मंदिर के महामंडलेश्वर स्वामी रवि गिरी महराज कथा सुनाएंगे। 28 मई को पूर्णाहुति व विशाल भंडारे के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। विजय कुमार सिंह, आनंद जायसवाल, पंकज आदि लोग रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।