सरवर की मेहनत से 17 बेडों पर आक्सीजन की सप्लाई शुरू
सरवर की मेहनत से 17 बेडों पर आक्सीजन की सप्लाई शुरू, समाजसेवी सरवर अली ने साथियों के सहयोग से जिला अस्पताल के एल 1 वार्ड में लगाई आक्सीजन मशीन मशीन...
फोटो फाइल नंबर- 26 बीएएचपीआईसी 03, 06 है।
कैप्सन- जिला अस्पताल के कोरोना वार्ड एल -1 में आक्सीजन मशीन इंस्टाल करवाते समाजसेवी सरवर अली, सरवर अली
-समाजसेवी सरवर अली ने साथियों के सहयोग से जिला अस्पताल के एल 1 वार्ड में लगाई आक्सीजन मशीन
-मशीन से प्रतिदिन मिलेगी 64800 लीटर आक्सीजन, 17 बेडों के मरीजों को मिलेगा लाभ
-16 लाख की कीमत से स्थापित हुई आक्सीजन मशीन, 24 घंटे मिलेगी निर्वाध आक्सीजन सेवा
बहराइच। हिन्दुस्तान संवाद
विश्वव्यापी कोरोना संक्रमण ने आम जनमानस को आक्सीजन की अहमियत का एहसास करवा दिया है। प्रदेश भर में आक्सीजन की डिमांड में भारी वृद्धि देखने को मिल रही है। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से पीड़ित मरीजों के फेफड़ों में संक्रमण के चलते आक्सीजन वर्तमान दौर में जीवन दायिनी का काम कर रही है। ऐसे में जिले में बढ़ी आक्सीजन की मांग व मरीजों की गंभीर हालत को देखते हुए आक्सीजन की आपूर्ति के लिए एक समाजसेवी आगे आए हैं, और उन्होंने महर्षि बालार्क हास्पिटल में 17 बेडों पर आक्सीजन की सप्लाई को मशीन इंस्टाल करवाई है। आक्सीजन मशीन सोमवार को इंस्टाल हो गई, और एल-1 वार्ड में भर्ती 17 कोरोना मरीजों को इसकी निर्वाध सप्लाई भी शुरू हो गई। देश भर से आक्सीजन की किल्लत की खबरें सुनने को मिल रही हैं। डॉक्टर भी गंभीर मरीजों के लिए आक्सीजन को जीवन दायनी बता रहे हैं। ऐसे में जिले के एक समाजसेवी की ओर से 17 गंभीर मरीजों तक निर्वाध आक्सीजन की व्यवस्था करवाना वास्तव में एक सुखद खबर है। शहर के सलारगंज मोहल्ला निवासी सरवर अली पेशे से ठेकेदार हैं, साथ ही वह समाजसेवा का कार्य भी करते हैं। सरवर ने बताया कि जिले में बढ़ती आक्सीजन की डिमांड को देखकर उन्होंने अपने दोस्तों के साथ आक्सीजन की आपूर्ति का मन बनाया और अपने दोस्त अधिवक्ता सादिक, अस्पताल में लिपिक सलमान, अध्यापक शादाब आदि के साथ आक्सीजन मशीन के इंस्टालेशन के लिए गुड़गांव की एक कंपनी से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि मशीन 16 लाख में उपलब्ध हुई है। जिसके बाद फैजाबाद से इंजीनियर को बुलाकर मशीन को जिला अस्पताल के एल- 1 वार्ड में स्थापित करवा दिया गया है। इस नेक कार्य में जिला प्रशासन ने भी पूर्ण सहयोग किया। जिसके बाद से एल- 1 वार्ड के 17 बेडों पर निर्वाध 24 घंटे आक्सीजन की सप्लाई शुरू हो गई है। उनके इस कार्य में अकबर अली, फरहान खान, अदीब अहमद, दानिश रजा, आकिब आदि ने भी सहयोग किया है।
जम्बो सिलेंडर से बढ़ जाएगी 10 बेडों की क्षमता
बहराइच। समाजसेवी व ठेकेदार सरवर अली ने बताया कि आक्सीजन मशीन से उसकी क्षमता के अनुसार 17 बेडों पर आक्सीजन की आपूर्ति शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि मशीन से 24 घंटे में 64800 लीटर आक्सीजन की सप्लाई होती है। वहीं मशीन 45 लीटर प्रति घंटा आक्सीजन की सप्लाई करती है। उन्होंने बताया कि मशीन वातारण से आक्सीजन को अवशेषित कर मरीजों तक इसकी सप्लाई करती है। मशीन को बस 4 किलोवाट बिजली आपूर्ति की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि ऐसे में यदि दो जम्बो सिलेंडरों को मशीन से जोड़ दिया जाए तो लगभग 10 बेडों तक आक्सीजन आपूर्ति को बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि ऐसा करने से आक्सीजन की बचत भी होगी क्योंकि मूलत: 1 जम्बो सिलेंडर वैसे 1 दिन में खत्म हो जाता है, जबकि मशीन से जोड़ कर यदि इसकी सप्लाई की जाएगी तो यह 3 से 4 दिनों तक चलेगा।
कोरोना की पहली लहर में भी पहुंचाया था राशन
बहराइच। जिलेवासियों की सेवा का यह पहला मौका नहीं है, जब समाजसेवी सरवर अली ने हाथ बढ़ाए हैं। इससे पूर्व कोरोना की पहली लहर में भी इन्होंने अपना सेवा भाव दिखाया था। सरवर ने बताया कि कोराना संक्रमण की पहली लहर में उन्होंने दोस्तों के सहयोग से 17 हजार जरूरतमंद लोगों तक राशन किट पहंचाने का काम किया था। जिसकी सराहना हुई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।