नगर पंचायत बनने के बाद भी रुपईडीहा को गांव की बिजली आपूर्ति
Bahraich News - रुपईडीहा, संवाददाता। नेपाल से सटे रुपईडीहा को नगर पंचायत का दर्जा मिल चुका
रुपईडीहा, संवाददाता। नेपाल से सटे रुपईडीहा को नगर पंचायत का दर्जा मिल चुका है। पांच गांव के लोग नगरीय क्षेत्र में दर्ज हो चुके हैं। वार्डों का चयन संग चेयरमैन व सभासद भी निर्वाचित होकर काम शुरू कर चके हैं।लेकिन गांव से नगर क्षेत्र में आए लोगों की उम्मीद तीन साल बाद भी पूरी नहीं हो पाई हैं। विकास का पहिया ठिठका हुआ है तो हजारों की आबादी वाले नगर पंचायत में अभी तक एक अदद अलग से फीडर तय करना तो दूर रोस्टर के हिसाब से आपूर्ति भी नहीं मिल रही है।
भारत-नेपाल बार्डर से लगे पांच गांवों को समायोजित कर रुपईडीहा कस्बे को नगर पंचायत का दर्जा दिया गया है। तीन साल नगर पंचायत बने हो चुका है, लेकिन मूलभूत सुविधाओं में अभी तक कोई अपेक्षित बदलाव धरातल पर नहीं दिख रहा है। नगर पंचायत वासियों के सामने सबसे बड़ा मुद्दा बिजली आपूर्ति का है। 40 हजार आबादी वाले इस नगर पंचायत में अभी भी गोकुलपुर गांव की बिजली मिल रही है। बमुश्किल 14 से 15 घंटे की आपूर्ति कई चक्रों में मिल रही है। इसके चलते जहां लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं सीमा पर तैनात विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों को भी तकनीकी उपकरणों के इस्तेमाल में चुनौती पैदा हो रही है। इस मामले को लेकर कई बार बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों के समक्ष मद्दा भी उठाया जा चुका है, लेकिन अभी तक आश्वासनों की घुट्टी पिलाई जा रही है। परेशान होकर कस्बे के लोगों ने ऊर्जा मंत्री को पत्र लिखकर नगरीय बिजली आपूर्ति कराने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।