Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsRupaidih Nagar Panchayat Pays 15 Lakh for Electricity Project Amidst Delays

लापरवाही के चलते नहीं जली स्ट्रीट लाइट

Bahraich News - नगर पंचायत रुपईडीहा ने 15 लाख रुपए बिजली विभाग को अदा किए हैं। 11 हजार वोल्ट की लाइन नगर पंचायत कार्यालय तक पहुंचने वाली थी, लेकिन विभागीय सहयोग की कमी के कारण विकास कार्य ठप पड़े हैं। चेयरमैन डॉ...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचSun, 27 April 2025 04:41 PM
share Share
Follow Us on
लापरवाही के चलते नहीं जली स्ट्रीट लाइट

नगर पंचायत ने 15 लाख रुपए विभाग को अदा किए रुपईडीहा। आदर्श नगर पंचायत रुपईडीहा के राना पेट्रोल पंप से नेपाल सीमा से सटे नोमेन्स लैंड तक निर्धारित धन राशि नगर पंचायत ने अदा कर दी। बिजली विभाग ने पोल गड़वा दिया। अब नगर पंचायत के लोग लाइट जलने के इंतजार में है। एक मार्च को लगभग 15 लाख रुपया बिजली विभाग के खाते में नगर पंचायत ने जमा कर दिया था। इस योजना के अनुसार 11 हजार वोल्ट की लाइन नगर पंचायत के कार्यालय तक पहुंचनी थी। एक बड़ा ट्रांसफार्मर लगना था। यही नही रामलीला चौराहे के सुंदरीकरण हेतु नया पोल लगाने का शुल्क भी जमा कराया जा चुका है। रुपईडीहा के पश्चिम अंत्येष्टि स्थल पर हाई मास्ट लाइट हेतु ट्रांसफार्मर लगना था। जिससे रात में भी अंतिम संस्कार हो सके। चेयरमैन डॉ उमाशंकर वैश्य ने कहा कि विभागीय सहयोग न मिलने के कई विकास कार्य ठप पड़े हैं। मैं जनता को जवाब नही ड़ै रहा हूं। नेपाल सीमा से सटी रुपईडीहा नगर पंचायत में विदेशियों के आना जाना लगाता बना रहता है। परंतु उदासीन बिजली विभाग सहयोग ही नही करना चाहता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें